वकील (अधिवक्ता) कैसे बने | योग्यता | फ़ीस के नियम | Advocate के क्या अधिकार है


अधिवक्ता (Advocate) कैसे बने

किसी भी स्टूडेंट के लिए करियर का चुनाव करना बहुत ही मुश्किल होता है | आज के प्रतियोगी युग में आजीविका चलाने के लिए कुछ न कुछ करना जरूरी होता है | करियर का चुनाव करते समय स्टूडेंट को यह ध्यान रखना होगा कि उसका लगाव किस क्षेत्र में है, किस क्षेत्र में वह मेहनत करके करियर बना सकता है |

कुछ स्टूडेंट्स मेडिकल क्षेत्र में इंटरेस्ट रखते है, तो कुछ रक्षा विभाग में जाकर देश सेवा में योगदान देना चाहते है, तथा कुछ स्टूडेंट अपना करियर बिजनेस करके या फिर अन्य सरकारी या प्राइवेट नौकरी करना चाहते है | कुछ को विधिक क्षेत्र में जाना होता है, जो अधिवक्ता (Advocate) बनकर देश सेवा करना चाहते है | बहुत से स्टूडेंट्स का कानूनी क्षेत्र में लगाव देखने को मिलता है, जो वकील बनकर अच्छा पैसा कमाना चाहते है | यदि आप भी चाहते है कि वकील (अधिवक्ता) कैसे बने, योग्यता, फ़ीस के नियम, Advocate के क्या अधिकार है | इसके विषय में जानना चाहते है तो जानकारी प्रदान की जा रही है |

सरकारी वकील क्या होता है



अधिवक्ता (Advocate) बनने की शैक्षिक योग्यता

एलएलबी के कोर्स दो प्रकार के होते है,पहला कोर्स 5 वर्ष का होता है और दूसरा कोर्स 3 वर्ष  का कोर्स होता है,  यदि आपने बारहवी की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और लॉ में अपना करियर बनाना चाहते है, तो इसके लिए आपको पांच वर्षो के कोर्स का चयन करना होगा, यदि आप इस कोर्स का ग्रेजुएशन के बाद चुनाव करते है, तो यह कोर्स केवल 3 वर्षों का होगा, इस कोर्स को करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष निर्धारित की गई है, इसके अलावा इंटर पास के लिए आयु सीमा बाध्य नहीं है |

वकील (अधिवक्ता) बनने हेतु एंट्रेंस एग्जाम

एलएलबी (LLB) का फुल फॉर्म “Bachelor Of Law” होता है इसका हिंदी में उच्चारण “बेचलर ऑफ़ लॉ” होता है, एलएलबी कोर्स में अध्ययन के दौरान कानून की जानकारी के विषय में पढ़ाया जाता है, अधिवक्ता की पढाई करनें हेतु आपको सबसे पहले बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा, 12वीं की पढ़ाई आप आर्ट्स, कॉमर्स या फिर साइंस सब्जेक्ट किसी से भी कर सकते है, यदि आप 12th आर्ट्स से पढ़ते है, तो इस दौरान आपको कुछ लॉ से सम्बंधित जानकारी होती है, अब इसके बाद आपको अच्छे कॉलेज में प्रवेश प्राप्त करने हेतु एंट्रेंस एग्जाम देना होता है, आल इंडिया लेवल पर क्लैट (CLAT) अर्थात कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की परीक्षा में भाग ले सकते है |

शपथ पत्र (Affidavit) क्या होता है

क्लैट (CLAT) की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद, आप लॉ कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर सकते है, या कोर्स इंटर की परीक्षा के बाद पांच वर्ष का कोर्स होता है, इसके एंट्रेंस एग्जाम में एक कॉमन टेस्ट होता है, जिसमें इंग्लिश , लॉजिकल रीजनिंग , लीगल एप्टी , गणित और जनरल अवेयरनेस से रिलेटेड प्रश्न पूछें जाते है |

वकील (अधिवक्ता) के कोर्स और समय सीमा

कोर्सअवधि
एलएलबीतीन वर्ष
बीए एलएलबी (ऑनर्स)पांच वर्ष
बीएससी एलएलबी (ऑनर्स)पांच वर्ष
बीकॉम एलएलबी (ऑनर्स)बीकॉम एलएलबी (ऑनर्स)
एलएलएमदो वर्ष

जमानत क्या होता है

वकील (अधिवक्ता) कोर्स की फ़ीस के नियम

यदि आप किसी एलएलबी (LLB) कॉलेज में प्रवेश लेते है तो आपको पूरे कोर्स के दौरान लगभग 2.5 लाख से लेकर 3 लाख तक प्राइवेट संस्थानों की फीस होती है | आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स या फिर आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स की फीस स्कालरशिप के साथ रिफंड की जाती है | सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए फीस रिफंड का कोई भी प्रावधान नहीं बनाया गया है |

Advocate के क्या अधिकार है

किसी भी अधिवक्ता यानि कि वकील को न्यायालय में किसी अन्य व्यक्ति की ओर से वाद के प्रतिपादन करने का अधिकार रखता है,  कोर्ट में वकील किसी दूसरे व्यक्ति की जगह पर दलील प्रस्तुत करने का अधिकार रखता है, इसका प्रयोग मुख्यत: कानून के सन्दर्भ में किया जाता है, जायदातर लोगों के पास अपनी बात को प्रभावी ढ़ंग से रखने की क्षमता, ज्ञान, कौशल, या भाषा-शक्ति का भण्डारण या रखने की कला नही होती है, जिसे वकील आवश्यकता के मुताबिक उस व्यक्ति की बात को प्रभावी ढंग से रखने का अधिकार दिया गया है |

  • उच्चतम न्यायालय में नामांकित अधिवक्ताओं को देश के किसी भी न्यायालय में प्रतिपादन करने का अधिकार प्राप्त है |
  • ऐडवोकेट जनरल यानि कि महाधिवक्ता शासकीय पक्ष का प्रतिपादन करनें के लिए प्रमुखतम अधिकारी होता है |
  • वकील संपित्त संबंधी विषयों, आपराधिक विषयों, संवैधानिक विषयों एवं परिवारिक विषयों आदि में इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है |

भारतीय कानून की जानकारी

यहाँ आपको वकील (अधिवक्ता) के विषय में जानकारी प्रदान की गई | यदि आप इससे संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी पाना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर दिया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए nocriminals.org पोर्टल पर विजिट करते रहे |

संविधान क्या होता है

यदि आप अपने सवाल का उत्तर प्राइवेट चाहते है तो आप अपना सवाल कांटेक्ट फॉर्म के माध्यम से पूछें |
Leave a Comment