आईपीसी धारा 294 क्या है | IPC Section 294 in Hindi – विवरण, दण्ड का प्रावधान


आईपीसी धारा 294 क्या है

यहाँ इस पेज पर भारतीय दंड संहिता में “किसी लोक स्थान में कोई अश्लील कार्य करेगा, अथवा किसी लोक स्थान में या उसके समीप कोई अश्लील गाने, पवांडे या शब्द गाएगा, सुनाएगा या उच्चारित करेगा, जिससे दूसरों को क्षोभ होता हो “एक अपराध के रूप में इसको भारतीय दंड संहिता में बताया गया है और इसको IPC की धारा 294 में परिभाषित (डिफाइन) किया गया है |  इस अपराध को कारित करने पर भारतीय दंड सहिता (IPC) की धारा 294 किस तरह अप्लाई होगी | यहाँ हम आपको भारतीय दंड संहिता यानि कि IPC की धारा 294 क्या है ? इसके सभी पहलुओं के बारे में विस्तार से यहाँ समझने का प्रयास करेंगे |

इस पोर्टल के माध्यम से यहाँ धारा 294 में सजा के बारे में क्या प्रावधान बताये गए हैं, और इसमें कितनी सजा देने की बात कही गई है? इनके बारे में पूर्ण रूप से बात होगी | साथ ही भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 294 में जमानत के बारे में क्या बताया गया है ? सभी बातों को आज हम विस्तृत रूप से यहाँ जानेंगे, साथ ही इस पोर्टल www.nocriminals.org पर अन्य महत्वपूर्ण धाराओं के बारे में विस्तार से बताया गया है आप उन आर्टिकल के माध्यम से अन्य धाराओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

आईपीसी धारा 279 क्या है 



IPC (भारतीय दंड संहिता की धारा ) की धारा 294 के अनुसार :-

अश्लील कार्य और गाने–

“जो कोई–

(क) किसी लोक स्थान में कोई अश्लील कार्य करेगा, अथवा

(ख) किसी लोक स्थान में या उसके समीप कोई अश्लील गाने, पवांडे या शब्द गाएगा, सुनाएगा या उच्चारित करेगा, जिससे दूसरों को क्षोभ होता हो, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि 3 मास तक की हो सकेगी, या जुर्माने से या दोनों से दण्डित किया जाएगा “।

S. 294 – Obscene acts and songs ”–

Whoever, to the annoyance of others—

(a) Does any obscene act in any public place, or

(b) sings, recites or utters any obscene song, ballad or words, in or near any public place, shall be punished with imprisonment of either description for a term which may extend to three months, or with fine, or with both “.

आईपीसी (IPC) का क्या मतलब होता है

लागू अपराध

किसी लोक स्थान में कोई अश्लील कार्य करेगा, अथवा किसी लोक स्थान में या उसके समीप कोई अश्लील गाने, पवांडे या शब्द गाएगा, सुनाएगा या उच्चारित करेगा

सजा3 माह का कारावास या आर्थिक दण्ड या फिर दोनों |

यह एक जमानती, संज्ञेय अपराध है और किसी भी  मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय (ट्रायल किया जा सकता) है।

आईपीसी धारा 151 क्या है 

आईपीसी की धारा 294 में सजा (Punishment) क्या होगी

“किसी लोक स्थान में कोई अश्लील कार्य करेगा, अथवा किसी लोक स्थान में या उसके समीप कोई अश्लील गाने, पवांडे या शब्द गाएगा, सुनाएगा या उच्चारित करेगा “ तो भारतीय दंड संहिता में धारा 294 के तहत अपराध माना जाता है | यहाँ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 294 में किये गए अपराध के लिए सजा को निर्धारित किया गया हैं | इसके लिए उस व्यक्ति को जिसके द्वारा ऐसा किया गया है उसको कारावास की सजा जो कि 7 वर्ष तक का हो सकता है और आर्थिक दंड से दण्डित किया जायेगा | यह एक संज्ञेय, जमानती अपराध  है और यह मामला किसी भी  मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय (ट्रायल किया जा सकता ) है।

आईपीसी धारा 107 क्या है 

आईपीसी (IPC) की धारा 294 में  जमानत  (BAIL) का प्रावधान

भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 294 में जिस अपराध की सजा के बारे में बताया गया है उस अपराध को एक जमानती और संज्ञेय अपराध बताया गया है | यहाँ आपको मालूम होना चाहिए कि जमानतीय अपराध और होने पर इसमें जमानत मिलने में मुश्किल नहीं आती है क्योंकी CrPC में यह जमानतीय अपराध बताया गया है ।

मित्रों उपरोक्त वर्णन से आपको आज भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 294 के बारे में जानकारी हो गई होगी | इसमें क्या अपराध बनता है कैसे इस धारा को लागू किया जायेगा | इस अपराध को कारित करने पर क्या सजा होगी ?  इन सब के बारे में विस्तार से हमने उल्लेख किया है, साथ ही इसमें जमानत के क्या प्रावधान होंगे ? यदि फिर भी इस धारा से सम्बन्धित या अन्य धाराओं से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कुछ भी शंका आपके मन में हो या अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप  हमें  कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने प्रश्न और सुझाव हमें भेज सकते है |

आईपीसी धारा 143 क्या है 

अपराधसजासंज्ञेयजमानतविचारणीय
किसी लोक स्थान में कोई अश्लील कार्य करेगा या किसी लोक स्थान में या उसके समीप कोई अश्लील गाने, पवांडे या शब्द गाएगा, सुनाएगा या उच्चारित करेगा, जिससे दूसरों को क्षोभ होता हो3 माह का कारावास या जुर्माना या फिर दोनोंसंज्ञेयजमानतीयकिसी भी  मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय (ट्रायल किया जा सकता)

आईपीसी धारा 147 क्या है 


टॉप आईपीसी धारा | Important IPC in Hindi

आईपीसी धारा 307आईपीसी धारा 420आईपीसी धारा 304 ए
आईपीसी धारा 97आईपीसी धारा 377आईपीसी धारा 354 बी
आईपीसी धारा 304आईपीसी धारा 354 डीआईपीसी धारा 308
आईपीसी धारा 295आईपीसी धारा 304 बीआईपीसी धारा 323
यदि आप अपने सवाल का उत्तर प्राइवेट चाहते है तो आप अपना सवाल कांटेक्ट फॉर्म के माध्यम से पूछें |

3 thoughts on “आईपीसी धारा 294 क्या है | IPC Section 294 in Hindi – विवरण, दण्ड का प्रावधान”

Leave a Comment