सीआरपीसी की धारा 22 क्या है
दंड प्रक्रिया सहिता में “कार्यपालक मजिस्ट्रेटों की स्थानीय अधिकारिता“ इसका प्रावधान सीआरपीसी (CrPC) की धारा 22 में किया गया है | यहाँ हम आपको ये बताने का प्रयास करेंगे कि दंड प्रक्रिया सहिता (CrPC) की धारा 22 के लिए किस तरह अप्लाई होगी | दंड प्रक्रिया सहिता यानि कि CrPC की धारा 22 क्या है ? इसके सभी पहलुओं के बारे में विस्तार से यहाँ समझने का प्रयास करेंगे | आशा है हमारी टीम द्वारा किया गया प्रयास आपको पसंद आ रहा होगा |
(CrPC Section 22) Dand Prakriya Sanhita Dhara 22 (कार्यपालक मजिस्ट्रेटों की स्थानीय अधिकारिता)
इस पेज पर दंड प्रक्रिया सहिता की धारा 22 में “कार्यपालक मजिस्ट्रेटों की स्थानीय अधिकारिता“ इसके बारे में क्या प्रावधान बताये गए हैं ? इनके बारे में पूर्ण रूप से इस धारा में चर्चा की गई है | साथ ही दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 22 कब नहीं लागू होगी ये भी बताया गया है ? इसको भी यहाँ जानेंगे, साथ ही इस पोर्टल www.nocriminals.org पर दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की अन्य महत्वपूर्ण धाराओं के बारे में विस्तार से बताया गया है आप उन आर्टिकल के माध्यम से अन्य धाराओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी ले सकते हैं |
CrPC (दंड प्रक्रिया संहिता की धारा ) की धारा 22 के अनुसार :-
कार्यपालक मजिस्ट्रेटों की स्थानीय अधिकारिता
(1) राज्य सरकार के नियंत्रण के अधीन रहते हुए जिला मजिस्ट्रेट, समयसमय पर, उन क्षेत्रों की स्थानीय सीमाएं परिनिश्चित कर सकता है जिनके अंदर कार्यपालक मजिस्ट्रेट उन सब शक्तियों का या उनमें से किन्हीं का प्रयोग कर सकेंगे, जो इस संहिता के अधीन उनमें निहित की जाएं।
(2) ऐसे परिनिश्चय द्वारा जैसा उपबंधित है उनके सिवाय, प्रत्येक ऐसे मजिस्ट्रेट की अधिकारिता और शक्तियों का विस्तार जिले में सर्वत्र होगा।
According to Section. 22 – “ Local jurisdiction of Executive Magistrates ”–
(1) Subject to the control of the State Government, the District Magistrate may, from time to time, define the local limits of the areas within which the Executive Magistrates may exercise all or any of the powers with which they may be invested under this Code.
(2) Except as otherwise provided by such definition, the jurisdiction and powers of every such Magistrate shall extend throughout the district.
आपको आज दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 “विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट“ इसके बारे में जानकारी हो गई होगी | कैसे इस धारा को लागू किया जायेगा ? इन सब के बारे में विस्तार से हमने उल्लेख किया है, यदि फिर भी इस धारा से सम्बन्धित या अन्य धाराओं से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कुछ भी शंका आपके मन में हो या अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने प्रश्न और सुझाव हमें भेज सकते है |