Privacy Policy

Nocriminals.org अपने यूजर से उससे जुडी जानकारी जैसे ईमेल एड्रेस, नाम, पता, फ़ोन नम्बर और क्रेडिट कार्ड से जुडी जानकारी न तो मांगता है और न ही जानकारी जुटाता है, फिर भी स्पैम सम्बन्धी दिक्कतों के लिए, कमेंट बॉक्स में फॉर्म भरते हुए, ये जानकारी स्वत: भरनी होती है जिसका उपयोग किसी भी प्रकार की व्यवसायिक के लिए नहीं किया जाता है |

Nocriminals.org पोर्टल को सुचारू रूप से चलाने ले लिए पोर्टल पर थर्ड पार्टी एडवरटाइजिंग का यूज़ किया जाता है जैसे Google Adsense, Amazon Affiliates etc. ये प्लेटफार्म आपका डाटा अपनी Ads Policy के अनुसार कलेक्ट करते है और फिर उन्हें process करते है, और वेबसाइट की ट्रैकिंग के लिए Google Analytics भी यूज़ किया जाता है आप अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिनक्स पढ़ सकते है :-

Adsense Policy: https://support.google.com/adsense/answer/48182

Amazon Policy: https://affiliate-program.amazon.in/help/operating/agreement

Google Analytic Policy: https://policies.google.com/privacy

Nocriminals.org पर जब भी यूजर विजिट करता है तो कुछ टेक्निकल टास्क जोकि ऑटो प्रोसेस का हिस्सा है, स्वत: कार्य करते है जैसे यूजर की IP Address, यूजर एजेंट, कूकीज कलेक्शन आदि | परन्तु ये सारी जानकारी एक वेब सर्वर को सही से ऑप्टिमाइज़ करने के लिए यूज़ की जाती है नाकि किसी भी Unethical कार्य के लिए|

Nocriminals.org एक पर्सनल ब्लॉग है तो इसमें ऑथर या जुड़े लोगो का पता सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है जिसके विशेष कारण है, परन्तु आप हमे कांटेक्ट फॉर्म के माध्यम से सम्पर्क कर सकते है जोकि एक महत्वपूर्ण विषय है |

Nocriminals.org पर समय समय पर प्राइवेसी पालिसी रिव्यु की जाती है और जरुरत पड़ने पर पालिसी में बदलाव भी किया जा सकता है, जिसका नोटिस यूजर को दिया भी जा सकता है और नहीं भी| परन्तु अगर पालिसी यूजर को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है तो इस स्तिथि में यूजर को जरूर बताया जाएगा|