आईपीसी (IPC) का क्या मतलब होता है | फुल फॉर्म | भारतीय दंड संहिता की धारा की सूची


क्या आप IPC के बारे में जानते हैं अगर नहीं तो आप एकदम सही जगह है यहाँ हम आपको IPC के बारे में वो सब कुछ बताने जा रहे हैं जिसको अक्सर आपका मन जानना चाहता होगा | यहाँ आप जानेंगे कि किस अपराध के लिए कौन सी धाराएं लगाई जाती है और इसमें क्या सजा होती है उन धाराओं के बारे में आपको जानकारी मिलेगी साथ आपको ये भी पता चलेगा कि अपराधी को जेल में कितने समय के लिए रखा जाता है |

जज के सामने अपराधी को किस तरह और कब पेश किया जायेगा इन सबके बारे में आपको हमारे इस पोर्टल पर सभी प्रकार की जांनकारी मिलेगी | तो अब हम आइये जानते हैं इस लेख में आईपीसी (IPC) का क्या मतलब होता है, IPC फुलफॉर्म क्या होता है |

सीआरपीसी (दण्ड प्रक्रिया संहिता) क्या है



आईपीसी (IPC) का क्या मतलब

अगर हम IPC की बात करें तो यह भारत के पहले कानून आयोग की सिफारिश पर 1833 के चार्टर एक्ट के तहत IPC भारतीय दंड संहिता (आई.पी.सी.) 1860 में अस्तित्व में आया | भारतीय दंड संहिता कोड 1 जनवरी, 1862 को ब्रिटिश शासन के दौरान प्रभावी किया गया था | आपको बताता दे कि भारत विभाजन के उपरांत इस  कोड को बाद में स्वतंत्र भारत और पाकिस्तान द्वारा अपनाया गया था। जम्मू और कश्मीर में लागू रणबीर दंड संहिता भी इसी संहिता पर आधारित है। आपको बता दें कि आई.पी.सी.1860 भारत के सभी नागरिकों के लिए लागू है। IPC में कई बार संशोधन भी  किया जा चूका है । अब इसमें यानि  IPC में 23 अध्याय तथा इसमें कुल 511 खंड (धारा) हैं।

भारतीय दंड संहिता (IPC) फुल फॉर्म

आइये जानते हैं  IPC की फुल फॉर्म क्या होती है इसे यानि IPC को INDIAN PANEL CODE कहते हैं इसे हिंदी में “भारतीय दंड संहिता “ कहते हैं आपको हमने ऊपर बताया था कि ये आई.पी.सी.1860 भारत के सभी नागरिकों पर लागू है। IPC में कई बार संशोधन भी किया गया  है । भारतीय दंड संहिता कोड में 23 अध्याय तथा कुल 511 धाराएं  हैं।

संज्ञेय अपराध (Cognisable Offence) क्या है

भारतीय दंड संहिता की धारा की सूची

  • आईपीसी धारा 314 – गर्भपात कारित करने के आशय से किए गए कार्यों द्वारा कारित मॄत्यु।

असंज्ञेय अपराध (Non Cognizable) क्या है


टॉप आईपीसी धारा | Important IPC in Hindi

आईपीसी धारा 307आईपीसी धारा 420आईपीसी धारा 304 ए
आईपीसी धारा 97आईपीसी धारा 377आईपीसी धारा 354 बी
आईपीसी धारा 304आईपीसी धारा 354 डीआईपीसी धारा 308
आईपीसी धारा 295आईपीसी धारा 304 बीआईपीसी धारा 323
यदि आप अपने सवाल का उत्तर प्राइवेट चाहते है तो आप अपना सवाल कांटेक्ट फॉर्म के माध्यम से पूछें |

2 thoughts on “आईपीसी (IPC) का क्या मतलब होता है | फुल फॉर्म | भारतीय दंड संहिता की धारा की सूची”

Leave a Comment