आईपीसी धारा 22 क्या है | IPC Section 22 in Hindi – विवरण


आईपीसी धारा 22 क्या है

आज हम आपके लिए इस पेज पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 22 की जानकारी लेकर आये है | जिसमे जंगम सम्पत्ति के बारे में बताया गया है कि जंगम सम्पत्ति क्या होती है , यहाँ हम आपको बताएँगे  कि भारतीय दंड सहिता (IPC) की धारा 22 किस प्रकार से परिभाषित की गई है और इसका क्या अर्थ है ? भारतीय दंड संहिता यानि कि आईपीसी (IPC) की धारा 22 क्या है, इसके बारे में आप यहाँ जानेंगे |

इस पोर्टल के माध्यम से यहाँ धारा 22 क्या बताती है ? इसके बारे में पूर्ण रूप से बात होगी | साथ ही इस पोर्टल www.nocriminals.org पर अन्य भारतीय दंड संहिता (IPC) की महत्वपूर्ण धाराओं के बारे में विस्तार से बताया गया है आप उन आर्टिकल के माध्यम से अन्य धाराओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

आईपीसी धारा 34 क्या है



IPC (भारतीय दंड संहिता की धारा ) की धारा 22 के अनुसार :-

जंगम सम्पत्ति

“ जंगम सम्पत्ति शब्दों से यह आशयित है कि इनके अन्तर्गत हर भांति की मूर्त सम्पत्ति आती है, किन्तु भूमि और वे चीजें, जो भू-बद्ध हों या भू-बद्ध किसी चीज से स्थायी रूप से जकड़ी हुई हों, इनके अन्तर्गत नहीं आती। “

According to Section 22 – “What is Moveable property ?” –

 “The words “moveable property” are intended to include corporeal property of every description, except land and things attached to the earth or permanently fastened to anything, which is attached to the earth.

आईपीसी धारा 70 क्या है

मित्रों उपरोक्त वर्णन से आपको आज भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 22 के बारे में जानकारी हो गई होगी | कैसे इस धारा को लागू किया जायेगा ?  इन सब के बारे में विस्तार से हमने उल्लेख किया है, यदि फिर भी इस धारा से सम्बन्धित या अन्य धाराओं से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कुछ भी शंका आपके मन में हो या अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप  हमें  कमेंट  बॉक्स  के  माध्यम  से अपने प्रश्न और सुझाव हमें भेज सकते है | इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें |

आईपीसी धारा 100 क्या है

आईपीसी धारा 1 क्या है
आईपीसी धारा 2 क्या है 
आईपीसी धारा 3 क्या है
आईपीसी धारा 4 क्या है
आईपीसी धारा 5 क्या है
आईपीसी धारा 6 क्या है
आईपीसी धारा 7 क्या है
आईपीसी धारा 8 क्या है
आईपीसी धारा 9 क्या है
आईपीसी धारा 10 क्या है
आईपीसी धारा 11 क्या है
आईपीसी धारा 12 क्या है
आईपीसी धारा 13 क्या है
आईपीसी धारा 14 क्या है
आईपीसी धारा 15 क्या है

आईपीसी धारा 107 क्या है


टॉप आईपीसी धारा | Important IPC in Hindi

आईपीसी धारा 307आईपीसी धारा 420आईपीसी धारा 304 ए
आईपीसी धारा 97आईपीसी धारा 377आईपीसी धारा 354 बी
आईपीसी धारा 304आईपीसी धारा 354 डीआईपीसी धारा 308
आईपीसी धारा 295आईपीसी धारा 304 बीआईपीसी धारा 323
यदि आप अपने सवाल का उत्तर प्राइवेट चाहते है तो आप अपना सवाल कांटेक्ट फॉर्म के माध्यम से पूछें |
Leave a Comment