बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया (BCI) रजिस्ट्रेशन फॉर्म – फीस, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया


वर्तमान समय में रोजगार प्राप्त करने लिए प्रतियोगिता बढ़ गई है, प्रत्येक व्यक्ति अच्छा रोजगार प्राप्त करने के लिए नए नए तरीके अपना रहा है तो कोई करियर बनाने के लिए पढाई करके किसी एक करियर क्षेत्र का चुनाव करके अपना भविष्य बनाना चाहता है | अगर करियर चुनाव में देखा जाये तो बहुत से ऐसे आप्शन होते है जिनसे करियर अच्छा बनाया जा सकता है जैसे कोई इंजीनियरिंग क्षेत्र में तो कोई मेडिकल के क्षेत्र में इसके अलावा कोई सरकारी नौकरी करना चाहता है तो कोई बिजनेस करके पैसा कमाना चाहता है, इसके अलावा करियर चुनाव में कुछ प्रोफेशनल कोर्स भी होते है जैसे की विधिक के क्षेत्र में जाना चाहते है, जिससे वकील बनकर देश की सेवा में अपना योगदान देना चाहते है |

वकील एक ऐसा प्रोफेशन होता है, जिसमे सभी अदालती नियमों के बारे में जानकारी प्रदान कराई जाती है | यदि कोई व्यक्ति किसी झगड़े सम्बन्धित निपटारे के लिए या फिर किसी कानूनी मामले में फसता है तो वह वकील की ही सलाह लेता है | वकील आपसे सम्बन्धित मामलें में बताता है कि आगे की प्रक्रिया क्या होगी | इसके लिए वकील कई मामलों में मोटी फीस भी लेते है |

सरकारी वकील क्या होता है



आज के समय में इस विधिक के क्षेत्र में करियर बनाकर बहुत अच्छी इनकम की जा सकती है | इसके लिए आपको विधिक से सम्बन्धित कोर्स करना होता है | एक अच्छा वकील बनने के लिए आपको बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया (BCI) के लिए आवेदन करके इसकी परीक्षा में भाग लेना होता है | जिसकी परीक्षा के बाद आप एक अच्छा वकील बनने की ओर अग्रसर हों जायेंगे | यदि आप भी बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया (BCI) रजिस्ट्रेशन फॉर्म – फीस, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते है तो यहाँ पर इसके विषय में जानकारी दी जा रही है |

बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया (BCI) परीक्षा क्या है

बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया (BCI) में प्रवेश प्राप्त करने के लिए अर्थात प्रैक्टिस हेतु ए.आई.बी.ई (AIBE XIV) की परीक्षा देनी होती है जिसका आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है |  यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है जिसे करवाने की जिम्मेदारी बार काउंसिल इंडिया (BCI) को सौंपी गई है | इस परीक्षा के द्वारास्टूडेंट्स “सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस” का प्रमाण प्राप्त कर सकते हैं | इस परीक्षा का आयोजन उन वकीलों को जाँचने हेतु किया जाता है जो भारत के लॉ-कॉलेजो (Law College) मे अध्ययन प्राप्त कर चुके हैं और लॉ छेत्र में प्रैक्टिस करने की इच्छा रखते है | इस परीक्षा का आयोजन देश के लगभग 40 से अधिक शहरों मे होता है | 

वकील (अधिवक्ता) कैसे बने  

बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया (BCI) परीक्षा फीस

इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को अनारक्षित/ पिछड़ा वर्ग (GEN/OBC) के लिए रू. 3560/- का परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है तथा अति पिछड़े वर्ग के छात्रों को (SC/ST) को 2560/- रू. का शुल्क भुगतान करना होगा | आवेदन शुल्क SBI बैंक चालान के द्वारा या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से भी किया जा सकता है |

बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया परीक्षा में सम्मिलित के लिए पात्रता

  1. इस परीक्षा के आवेदन करने हेतु छात्र को भारतीय मूल का नागरिक होना अनिवार्य किया गया है |
  2. बार काउंसलिंग की परीक्षा मे सम्मिलित होने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारण नहीं किया गया है, किसी भी आयु के छात्र इसमें भाग ले सकते है |
  3. आवेदन करने वाले छात्रों को 3 वर्ष या फिर 5 वर्ष की एल.एल.बी (LLB) डिग्री बीसीआई (BCI) मान्यता प्राप्त लॉ कॉलेज से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |
  4. इस परीक्षा मे सम्मिलित होने के लिए कोई न्यूनतम अंक की सीमा नहीं निर्धारित की गई है |
  5. परीक्षा देने वालों छात्रों को स्टेट बार काउंसिल मे रजिस्टर्ड होना जरूरी होगा |

जमानत क्या होता है

बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया (BCI) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  1. सर्व प्रथम आपको ए.आई.बी.ई (AIBE XIV) की अधिकारिक वेबसाइट org या allindiabarexamination.com पर जाना होगा |
  • इसके बाद अब आपको अपना राज्य, नामांकन संख्या एवं नामांकन के वर्ष की जानकारी भरनी होगी |
  • इसके बाद दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर ‘Declaration’ आप्शन पर क्लिक करना होगा अब‘Accept’ बटन पर क्लिक करे |
  • अब आपके समक्ष ‘पंजीकरण’ यानि की Registrationका पेज ओपन होकर आ जायेगा |
  1. अब मांगी गई आपसे सम्बन्धित जानकारी को सही सही भरना होगा |
  2. अब छात्रों को अपनी निजी जानकारी, क्वालिफिकेशन एवंम नामांकन से रिलेटेड जानकारी देनी होगी |
  3. अब आपके सामने ‘Save’ बटन का आप्शन आयेगा जिस पर क्लिक करें और अपने जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करे |
  4. अब आपके द्वारा दी गई ईमेल आई.डी पर एक ‘Registration Number’ एवं ‘Password’ सेंड कर दिया जायेगा |
  5. फिर दी गई लॉग इन आई.डी के माध्यम से छात्र अपने भरे गए फॉर्मकी पुनः जाँच कर सकता है |
  6. अब आपको ‘Print Bank Challan’ आप्शनपर जाना होगा जहाँ से आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर पाएंगे |
  7. अब भुगतान प्रक्रिया के 24 घंटे बाद आपको बैंक चालान की कॉपी को अपलोड करना होगा |
  8. अब लास्ट मे ‘Submit’ आप्शन पर क्लिक करके आवेदन पत्र को जमा करना होगा |

संविधान क्या होता है 

परीक्षा का प्रारूप

  • परीक्षा का माध्यम: परीक्षा ऑफलाइन (पेन पेपर) के माध्यम से आयोजित की जाती है |
  • परीक्षा की अवधि: 3 घंटे 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया है |
  • प्रश्नों की संख्या: कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है|
  • प्रश्नों का प्रकार: परीक्षा मे वस्तुनिष्ट प्रश्न दिए होते है |
  • परीक्षा के भाग: परीक्षा दो भागो मे होती है (Part I एवं Part II) |
  • भाषा: परीक्षा का आयोजन 11 भाषाओं मे होता है,जिसमे छात्र को किसी एक भाषा को चयनित करना होता है |
  • मार्किंग: एक सही आंसर के लिए 1 अंक दिया जायेगा |
  • नेगेटिवमार्किंग: इस परीक्षा मे नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं किया गया है |

भारतीय कानून की जानकारी

विषय

प्रश्नों की संख्या

संविधानिक कानून (Constitutional Law)

10

आपराधिक प्रक्रिया कोड (Criminal Procedure Code)

10

भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code)

8

सिविल प्रक्रिया कोड (Civil Procedure Code)

10

मार्किंगअबैलाइट विवाद निवारण, जिसमें मध्यस्थता अधिनियम शामिल है (Alternative Dispute Redressal including Arbitration Act)

4

साक्ष्य अधिनियम (Evidence Act)

8

(सार्वजनिक रुचि लिगिटेशन) Public Interest Ligitation

4

फॅमिली लॉ (Family Law)

8

बीसीआई नियमों के तहत व्यावसायिक नीति के पेशेवर नैतिकता और मामले (Professional Ethics & Cases of Professional Misconduct under BCI rules)

4

प्रशासनिक कानून (Administrative Law)

3

पर्यावरण कानून (Environmental Law)

2

कंपनी लॉ (Company Law)

2

श्रम + औद्योगिक कानून (Labour + Industrial Law)

4

सायबर कानून (Cyber Law)

2

कराधान से संबंधित कानून (Law Related to Taxation)

4

तोरत लॉ (Law of Tort, including Motor Vehicle Accidents, and Consumer Protection Law)

5

अनुबंध कानून

(Contract Law, including Specific Relief, Special Contracts, and Negotiable Instruments)

8

 

 

सार्वजनिक अंतर्राष्ट्रीय विधि (Public International Law)

2

भूमि अधिग्रहण अधिनियम (Land Acquisition Act)

2

पूर्णांक

100

जज (न्यायाधीश) कैसे बने

यदि आप अपने सवाल का उत्तर प्राइवेट चाहते है तो आप अपना सवाल कांटेक्ट फॉर्म के माध्यम से पूछें |

1 thought on “बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया (BCI) रजिस्ट्रेशन फॉर्म – फीस, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया”

Leave a Comment