आईपीसी धारा 435 क्या है | IPC 435 in Hindi | धारा 435 में सजा और जमानत


आईपीसी धारा 435 क्या है

भारतीय दंड संहिता में सौ रुपए का या (कृषि उपज की दशा में) दस रुपए का नुकसान कारित करने के आशय से अग्नि या विस्फोटक पदार्थ दारा रिष्टिइसके लिए प्रावधान (IPC) की धारा 435 में  किया गया है | यहाँ हम आपको ये बताने का प्रयास करेंगे कि भारतीय दंड सहिता (IPC) की धारा 435 किस तरह अप्लाई होगी |

भारतीय दंड संहिता यानि कि IPC की धारा 435 क्या है ? इसके सभी पहलुओं के बारे में विस्तार से यहाँ समझने का प्रयास करेंगे | आशा है हमारी टीम द्वारा किया गया प्रयास आपको पसंद आ रहा होगा | पसंद आने पर आर्टिकल शेयर जरूर करें |

आईपीसी धारा 427 क्या है



(IPC Section 435) सौ रुपए का या (कृषि उपज की दशा में) दस रुपए का नुकसान कारित करने के आशय से अग्नि या विस्फोटक पदार्थ दारा रिष्टि

इस पेज पर भारतीय दंड सहिता की धारा 435 मेंसौ रुपए का या (कृषि उपज की दशा में) दस रुपए का नुकसान कारित करने के आशय से अग्नि या विस्फोटक पदार्थ दारा रिष्टि इसके बारे में क्या प्रावधान बताये गए हैं, इनके बारे में पूर्ण रूप से इस धारा में चर्चा की गई है | साथ ही भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 435 में जमानत के बारे में क्या बताया गया है ? इसको भी यहाँ जानेंगे, साथ ही इस पोर्टल www.nocriminals.org पर अन्य महत्वपूर्ण धाराओं के बारे में विस्तार से बताया गया है आप उन आर्टिकल के माध्यम से अन्य धाराओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी  ले सकते हैं |

सौ रुपए का या (कृषि उपज की दशा में) दस रुपए का नुकसान कारित करने के आशय से अग्नि या विस्फोटक पदार्थ दारा रिष्टि

IPC (भारतीय दंड संहिता की धारा ) की धारा 435 के अनुसार :-

सौ रुपए का या (कृषि उपज की दशा में) दस रुपए का नुकसान कारित करने के आशय से अग्नि या विस्फोटक पदार्थ दारा रिष्टि

जो कोई किसी सम्पत्ति को, एक सौ रुपए या उससे अधिक का ‘या जहां कि सम्पत्ति कृषि उपज हो, वहां दस रुपए या उससे अधिक का नुकसान कारित करने के आशय से. या यह सम्भाव्य जानते हुए कि वह तदारा ऐसा नुकसान कारित करेगा, अग्नि या किसी विस्फोटक पदार्थ द्वारा रिष्टि करेगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि सात वर्ष तक की हो सकेगी, दंडित किया जाएगा और जुर्माने से भी दंडनीय होगा |

Section. 435 –  “ Mischief by fire or explosive substance with intent to cause damage to amount of one hundred or (in case of agricultural produce) ten rupees ”–

Whoever commits mischief by fire or any explosive substance intending to cause, or knowing it to be likely that he will thereby cause, damage to any property to the amount of one hundred rupees or upwards 1[or (where the property is agricultural produce) ten rupees or upwards], shall be pun­ished with imprisonment of either description for a term which may extend to seven years, and shall also be liable to fine.

आईपीसी धारा 430 क्या है

लागू अपराध (IPC Section 435)

सौ रुपए का या (कॄषि उपज की दशा में) दस रुपए का नुकसान कारित करने के आशय से अग्नि या विस्फोटक पदार्थ द्वारा कुचेष्टा।

सजा – 7 साल का कारावास + आर्थिक दण्ड।

यह एक जमानती, संज्ञेय अपराध है और प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय है।

यह अपराध समझौता करने योग्य नहीं  है।

आईपीसी धारा 445 क्या है

आईपीसी की धारा 435 में सजा (Punishment) क्या होगी

सौ रुपए का या (कॄषि उपज की दशा में) दस रुपए का नुकसान कारित करने के आशय से अग्नि या विस्फोटक पदार्थ द्वारा कुचेष्टा  करना इसके लिए दंड का निर्धारण  भारतीय दंड संहिता में धारा 435 के तहत किया गया है | यहाँ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 435 में ऐसा अपराध करने पर सजा – 7 साल का कारावास + आर्थिक दण्ड दिया जायेगा ।

आईपीसी धारा 447 क्या है

आईपीसी (IPC) की धारा 435 में  जमानत  (BAIL) का प्रावधान

भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 435 में जिस अपराध की सजा के बारे में बताया गया है उस अपराध को एक जमानती और संज्ञेय अपराध बताया गया है | यहाँ आपको मालूम होना चाहिए कि जमानतीय अपराध होने पर इसमें जमानत मिल जाती है,  क्योकि इसको CrPC में संज्ञेय श्रेणी का जमानतीय अपराध बताया गया है |

आपको आज भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 435 सौ रुपए का या (कॄषि उपज की दशा में) दस रुपए का नुकसान कारित करने के आशय से अग्नि या विस्फोटक पदार्थ द्वारा कुचेष्टा  करना के बारे में जानकारी हो गई होगी | कैसे इस धारा को लागू किया जायेगा | इस अपराध को कारित करने पर क्या सजा होगी ?  इन सब के बारे में विस्तार से हमने उल्लेख किया है, साथ ही इसमें जमानत के क्या प्रावधान होंगे ? यदि फिर भी इस धारा से सम्बन्धित या अन्य धाराओं से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कुछ भी शंका आपके मन में हो या अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप  कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने प्रश्न और सुझाव हमें भेज सकते है |

आईपीसी धारा 448 क्या है

अपराधसजासंज्ञेयजमानतविचारणीय
100 रुपये या ऊपर की ओर या कृषि उपज के मामले में 10 रुपये या ऊपर की ओर नुकसान पहुंचाने के इरादे से आग या विस्फोटक पदार्थ से शरारत7 साल का कारावास + आर्थिक दण्डसंज्ञेयजमानतीयप्रथम श्रेणी का मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय (ट्रायल किया जा सकता)

आईपीसी धारा 449 क्या है 


टॉप आईपीसी धारा | Important IPC in Hindi

आईपीसी धारा 307आईपीसी धारा 420आईपीसी धारा 304 ए
आईपीसी धारा 97आईपीसी धारा 377आईपीसी धारा 354 बी
आईपीसी धारा 304आईपीसी धारा 354 डीआईपीसी धारा 308
आईपीसी धारा 295आईपीसी धारा 304 बीआईपीसी धारा 323
यदि आप अपने सवाल का उत्तर प्राइवेट चाहते है तो आप अपना सवाल कांटेक्ट फॉर्म के माध्यम से पूछें |
Leave a Comment