आईपीसी धारा 360 क्या है | IPC 360 in Hindi | धारा 360 में सजा (भारत में से व्यपहरण)


आईपीसी धारा 360 क्या है

भारतीय दंड संहिता में भारत में से व्यपहरण इसके लिए प्रावधान (IPC) की धारा 360 में  किया गया है | यहाँ हम आपको ये बताने का प्रयास करेंगे कि भारतीय दंड सहिता (IPC) की धारा 360 किस तरह अप्लाई होगी | भारतीय दंड संहिता यानि कि IPC की धारा 360 क्या है ? इसके सभी पहलुओं के बारे में विस्तार से यहाँ समझने का प्रयास करेंगे | आशा है हमारी टीम द्वारा किया गया प्रयास आपको पसंद आ रहा होगा | पसंद आने पर आर्टिकल शेयर जरूर करें |

(IPC Section 360) भारत में से व्यपहरण

इस पेज पर भारतीय दंड सहिता की धारा 360 मेंभारत में से व्यपहरण इसके बारे में क्या प्रावधान बताये गए हैं, इनके बारे में पूर्ण रूप से इस धारा में चर्चा की गई है | साथ ही भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 360 में जमानत के बारे में क्या बताया गया है ? इसको भी यहाँ जानेंगे, साथ ही इस पोर्टल www.nocriminals.org पर अन्य महत्वपूर्ण धाराओं के बारे में विस्तार से बताया गया है आप उन आर्टिकल के माध्यम से अन्य धाराओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी  ले सकते हैं |

भारत में से व्यपहरण

आईपीसी धारा 363 क्या है



IPC (भारतीय दंड संहिता की धारा ) की धारा 360 के अनुसार :-

भारत में से व्यपहरण

जो कोई किसी व्यक्ति का ,उस व्यक्ति का या उस व्यक्ति की और से सहमती देने के लिए विधितः प्राधिकृत व्यक्ति की सहमती के बिना भारत की सीमाओं से प्रवहरण कर देता है , वह भारत में से उस व्यक्ति का व्यपहरण करता है ,यह कहा जाता है .

Section. 360 –  “Kidnapping from India”.—

Whoever conveys any person beyond the limits of 1[India] without the consent of that person, or of some person legally authorised to consent on behalf of that person, is said to kidnap that person from India.

आईपीसी धारा 365 क्या है

आपको आज भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 360 “भारत में से व्यपहरण”के बारे में जानकारी हो गई होगी | कैसे इस धारा को लागू किया जायेगा | इस अपराध को कारित करने पर क्या सजा होगी ?  इन सब के बारे में विस्तार से हमने उल्लेख किया है, साथ ही इसमें जमानत के क्या प्रावधान होंगे ? यदि फिर भी इस धारा से सम्बन्धित या अन्य धाराओं से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कुछ भी शंका आपके मन में हो या अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप  कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने प्रश्न और सुझाव हमें भेज सकते है |

आईपीसी धारा 366 क्या है


टॉप आईपीसी धारा | Important IPC in Hindi

आईपीसी धारा 307आईपीसी धारा 420आईपीसी धारा 304 ए
आईपीसी धारा 97आईपीसी धारा 377आईपीसी धारा 354 बी
आईपीसी धारा 304आईपीसी धारा 354 डीआईपीसी धारा 308
आईपीसी धारा 295आईपीसी धारा 304 बीआईपीसी धारा 323
यदि आप अपने सवाल का उत्तर प्राइवेट चाहते है तो आप अपना सवाल कांटेक्ट फॉर्म के माध्यम से पूछें |
Leave a Comment