आईपीसी धारा 140 क्या है | IPC Section 140 in Hindi – सजा का प्रावधान


आईपीसी धारा 140 क्या है

आज हम आपके लिए इस पेज पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 140 की जानकारी लेकर आये है | यहाँ हम आपको बताएँगे  कि भारतीय दंड सहिता (IPC) की धारा 140 किस प्रकार से परिभाषित की गई है और इसका क्या अर्थ है ? भारतीय दंड संहिता यानि कि आईपीसी (IPC) की धारा 140 क्या है, इसके बारे में आप यहाँ जानेंगे |

सैनिक, नौसैनिक या वायुसैनिक द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली पोशाक पहनना या टोकन धारण करना

इस पोर्टल के माध्यम से यहाँ धारा 140 क्या बताती है ? इसके बारे में पूर्ण रूप से बात होगी | साथ ही इस पोर्टल www.nocriminals.org पर अन्य भारतीय दंड संहिता (IPC) की महत्वपूर्ण धाराओं के बारे में विस्तार से बताया गया है आप उन आर्टिकल के माध्यम से अन्य धाराओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |



आईपीसी धारा 138 क्या है

IPC (भारतीय दंड संहिता की धारा) की धारा 140 के अनुसार :-

सैनिक, नौसैनिक या वायुसैनिक द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली पोशाक पहनना या टोकन धारण करना–

जो कोई ‘[भारत सरकार की सेन्य, [नाविक या वायुसेना का सैनिक], [नौसैनिक या वायुसैनिक] न होते हुए. इस आशय से कि यह विश्वास किया जाए कि वह ऐसा सैनिक, “[नौसैनिक या वायुसैनिक है, ऐसी कोई पोशाक पहनेगा या ऐसा टोकन धारण करेगा जो ऐसे सैनिक. [नौसैनिक या वायुसैनिक द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली पोशाक या टोकन से सदृश हो, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि तीन मास तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, जो पांच सौ रुपए तक का हो सकेगा, या दोनों से, दंडित किया जाएगा ।

Section 140 –   “Wearing garb or carrying token used by soldier, sailor or airman”–

“Whoever, not being a soldier, 153 [sailor or airman], in the Military, 154 [Naval or Air] service of the 155 [Government of India], wears any garb or carries any token resembling any garb or token used by such a soldier, 153 [sailor or airman] with the intention that it may be believed that he is such a soldier, 153 [sailor or airman], shall be punished with imprisonment of either description for a term which may extend to three months, or with fine which may extend to five hundred rupees, or with both.”

आईपीसी धारा 143 क्या है

लागू अपराध

सैनिक, नौसैनिक या वायुसैनिक द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली पोशाक पहनना या प्रतीक चिह्न धारण करना।

सजा 3 महीने कारावास  या जुर्माना या दोनों

यह एक जमानतीय, संज्ञेय अपराध है और कोई भी मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय है।

यह अपराध समझौता करने योग्य नहीं है।

आईपीसी धारा 144 क्या है

आईपीसी की धारा 140 में सजा (Punishment) क्या होगी

यहाँ भारतीय दंड संहिता में धारा 140 में किये गए अपराध के लिए सजा को निर्धारित किया गया हैं | जो इस प्रकार है – सैनिक, नौसैनिक या वायुसैनिक द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली पोशाक पहनना या प्रतीक चिह्न धारण करना, उसको  3 महीने कारावास  या जुर्माना या दोनों  दण्ड  से दण्डित किया जा सकता है |

आईपीसी धारा 145 क्या है

आईपीसी (IPC) की धारा 140 में  जमानत (BAIL) का प्रावधान

भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 140 में जिस अपराध की सजा के बारे में बताया गया है उस अपराध को एक जमानतीय अपराध बताया गया है | यहाँ आपको मालूम होना चाहिए कि जमानतीय अपराध होने पर इसमें जमानत मिल जाती  है क्योंकी CrPC में यह जमानतीय अपराध बताया गया है ।

मित्रों उपरोक्त वर्णन से आपको आज भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 140 के बारे में जानकारी हो गई होगी | कैसे इस धारा को लागू किया जायेगा ?  इन सब के बारे में विस्तार से हमने उल्लेख किया है, यदि फिर भी इस धारा से सम्बन्धित या अन्य धाराओं से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कुछ भी शंका आपके मन में हो या अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप  हमें  कमेंट  बॉक्स  के  माध्यम  से अपने प्रश्न और सुझाव हमें भेज सकते है | इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें |

आईपीसी धारा 147 क्या है

अपराधसजासंज्ञेयजमानतविचारणीय
पोशाक पहनना या किसी भी सैनिक, नाविक या एयरमैन द्वारा इस्तेमाल किया गया टोकन इस इरादे से ले जाना कि यह माना जा सकता है कि वह ऐसा सैनिक, नाविक या एयरमैन है3 महीने कारावास  या जुर्माना या दोनों    संज्ञेयजमानतीयकोई भी मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय (ट्रायल किया जा सकता)

आईपीसी धारा 148 क्या है


टॉप आईपीसी धारा | Important IPC in Hindi

आईपीसी धारा 307आईपीसी धारा 420आईपीसी धारा 304 ए
आईपीसी धारा 97आईपीसी धारा 377आईपीसी धारा 354 बी
आईपीसी धारा 304आईपीसी धारा 354 डीआईपीसी धारा 308
आईपीसी धारा 295आईपीसी धारा 304 बीआईपीसी धारा 323
यदि आप अपने सवाल का उत्तर प्राइवेट चाहते है तो आप अपना सवाल कांटेक्ट फॉर्म के माध्यम से पूछें |
Leave a Comment