सीआरपीसी की धारा 6 क्या है | Section 6 CRPC in Hindi


सीआरपीसी की धारा 6 क्या है

दंड प्रक्रिया सहिता में दंड न्यायालयों के वर्गइसका प्रावधान सीआरपीसी (CrPC) की धारा 6 में  किया गया है | यहाँ हम आपको ये बताने का प्रयास करेंगे कि दंड प्रक्रिया सहिता (CrPC) की धारा 6 के लिए किस तरह अप्लाई होगी | दंड प्रक्रिया सहिता यानि कि CrPC की धारा 6 क्या है ? इसके सभी पहलुओं के बारे में विस्तार से यहाँ समझने का प्रयास करेंगे | आशा है हमारी टीम द्वारा किया गया प्रयास आपको पसंद आ रहा होगा |

(CrPC Section 6) Dand Prakriya Sanhita Dhara 6 (दंड न्यायालयों के वर्ग)

इस पेज पर दंड प्रक्रिया सहिता की धारा 6 में “दंड न्यायालयों के वर्गइसके बारे में क्या प्रावधान बताये गए हैं ? इनके बारे में पूर्ण रूप से इस धारा में चर्चा की गई है | साथ ही दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 6 कब नहीं लागू होगी ये भी बताया गया है ? इसको भी यहाँ जानेंगे, साथ ही इस पोर्टल www.nocriminals.org पर दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की अन्य महत्वपूर्ण धाराओं के बारे में विस्तार से बताया गया है आप उन आर्टिकल के माध्यम से अन्य धाराओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी  ले सकते हैं |

सीआरपीसी की धारा 24 क्या है



CrPC (दंड प्रक्रिया संहिता की धारा ) की धारा 6 के अनुसार :-

दंड न्यायालयों के वर्ग-

उच्च न्यायालयों और इस संहिता से भिन्न किसी विधि के अधीन गठित न्यायालयों के अतिरिक्त, प्रत्येक राज्य में निम्नलिखित वर्गों के दंड न्यायालय होंगे, अर्थात् :

(1) सेशन न्यायालय:

(ii) प्रथम वर्ग न्यायिक मजिस्ट्रेट और किसी महानगर क्षेत्र में महानगर मजिस्ट्रेट ;

(iii) द्वितीय वर्ग न्यायिक मजिस्ट्रेट ; और

(iv) कार्यपालक मजिस्ट्रेट।

सीआरपीसी की धारा 41 क्या है

According to Section. 6 –   “ Classes of Criminal Courts. ”–

 Besides the High Courts and the Courts constituted under any law, other than this Code, there shall be, in every State, the following classes of Criminal Courts, namely:-

(i) Courts of Session;

(ii) Judicial Magistrates of the first class and, in any metropolitan area, Metropolitan Magistrates;

(iii) Judicial Magistrates of the second class; and

(iv) Executive Magistrates.

सीआरपीसी की धारा 91 क्या है

आपको आज दंड प्रक्रिया संहिता  की धारा 6 “दंड न्यायालयों के वर्गइसके  बारे में जानकारी हो गई होगी | कैसे इस धारा को लागू किया जायेगा ?  इन सब के बारे में विस्तार से हमने उल्लेख किया है, यदि फिर भी इस धारा से सम्बन्धित या अन्य धाराओं से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कुछ भी शंका आपके मन में हो या अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप  कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने प्रश्न और सुझाव हमें भेज सकते है |

सीआरपीसी की धारा 107 क्या है

यदि आप अपने सवाल का उत्तर प्राइवेट चाहते है तो आप अपना सवाल कांटेक्ट फॉर्म के माध्यम से पूछें |
Leave a Comment