सीआरपीसी की धारा 107 क्या है | Section 107 CRPC in Hindi


सीआरपीसी की धारा 107 क्या है

दंड प्रक्रिया सहिता में अन्य दशाओं में परिशांति कायम रखने के लिए प्रतिभूति का प्रावधान सीआरपीसी (CrPC) की धारा 107 में  किया गया है | यहाँ हम आपको ये बताने का प्रयास करेंगे कि दंड प्रक्रिया सहिता (CrPC) की धारा 107 किस तरह अप्लाई होगी | दंड प्रक्रिया सहिता यानि कि CrPC की धारा 107 क्या है ? इसके सभी पहलुओं के बारे में विस्तार से यहाँ समझने का प्रयास करेंगे | आशा है हमारी टीम द्वारा किया गया प्रयास आपको पसंद आ रहा होगा |

सीआरपीसी (दण्ड प्रक्रिया संहिता) क्या है

(CrPC Section 107) Dand Prakriya Sanhita Dhara 107

इस पेज पर दंड प्रक्रिया सहिता की धारा 107 में “अन्य दशाओं में परिशांति कायम रखने के लिए प्रतिभूति के बारे में क्या प्रावधान बताये गए हैं ? इनके बारे में पूर्ण रूप से इस धारा में चर्चा की गई है | साथ ही दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 107 कब नहीं लागू होगी ये भी बताया गया है ? इसको भी यहाँ जानेंगे, साथ ही इस पोर्टल www.nocriminals.org पर दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की अन्य महत्वपूर्ण धाराओं के बारे में विस्तार से बताया गया है आप उन आर्टिकल के माध्यम से अन्य धाराओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी  ले सकते हैं |



आईपीसी (IPC) का क्या मतलब होता है

CrPC (दंड प्रक्रिया संहिता की धारा ) की धारा 107 के अनुसार :-

अन्य दशाओं में परिशांति कायम रखने के लिए प्रतिभूति-

(1) जब किसी कार्यपालक मजिस्ट्रेट को इत्तिला मिलती है कि संभाव्य है कि कोई व्यक्ति परिशांति भंग करेगा या लोक प्रशांति विक्षुब्ध करेगा या कोई ऐसा सदोष कार्य करेगा जिससे संभाव्यतः परिशांति भंग हो जाएगी या लोक प्रशांति विक्षुब्ध हो जाएगी तब यदि उसकी राय में कार्यवाही करने के लिए पर्याप्त आधार है तो वह्, ऐसे व्यक्ति से इसमें इसके पश्चात उपबंधित रीति से अपेक्षा कर सकता है कि वह कारण दर्शित करे कि एक वर्ष से अनधिक की इतनी अवधि के लिए, जितनी मजिस्ट्रेट नियत करना ठीक समझे, परिशांति कायम रखने के लिए उसे प्रतिभुओं सहित या रहित] बंधपत्र निष्पादित करने के लिए आदेश क्यों न दिया जाए।

(2) इस धारा के अधीन कार्यवाही किसी कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष तब की जा सकती है जब या तो वह स्थान जहाँ परिशांति भंग या विक्षोभ की आशंका है, उसकी स्थानीय अधिकारिता के अंदर है या ऐसी अधिकारिता के अंदर कोई ऐसा व्यक्ति है, जो ऐसी अधिकारिता के परे संभाव्यतः परिशांति भंग करेगा या लोक प्रशांति विक्षुब्ध करेगा या यथापूर्वोक्त कोई सदोष कार्य करेगा।

According to Section. 107 – “Security for keeping the peace in other cases”–

 (1) When an Executive Magistrate receives information that any person is likely to commit a breach of the peace or disturb the public tranquillity or to do any wrongful act that may probably occasion a breach of the peace or disturb the public tranquillity and is of opinion that there is sufficient ground for proceeding, he may, in the manner hereinafter provided, require such person to show cause why he should not be ordered to execute a bond, 1 with or without sureties,] for keeping the peace for such period, not exceeding one year, as the Magistrate thinks fit.

(2) Proceedings under this section may be taken before any Executive Magistrate when either the place where the breach of the peace or disturbance is apprehended is within his local jurisdiction or there is within such jurisdiction a person who is likely to commit a breach of the peace or disturb the public tranquillity or to do any wrongful act as aforesaid beyond such jurisdiction.

शपथ पत्र (Affidavit) क्या होता है

आसान भाषा में  सीआरपीसी (CrPC) की धारा 107  

जब भी कभी किसी कार्यपालक (एग्जीक्यूटिव) मजिस्ट्रेट को पता चलता है कि ऐसा हो सकता है कि कोई व्यक्ति कही पर मतलब किसी जगह पर शांति भंग करेगा या लोक (पब्लिक) शांति बिगाड़ेगा या कोई ऐसा जान बूझ कर ऐसा कार्य करेगा जिससे सम्भाव्यतः शांति भंग हो जाएगी या लोक प्रशांति बिगड़ जाएगी तब अगर यदि उसको अर्थात कार्यपालक (एग्जीक्यूटिव) मजिस्ट्रेट को लगता है कि कार्यवाही करने के लिए पर्याप्त आधार है तब वह, ऐसे व्यक्ति इसमें से उपबंधित रीति से अपेक्षा कर सकता है कि वह कारण बताये  कि एक वर्ष से अनधिक की इतनी अवधि के लिए, जितनी मजिस्ट्रेट नियत करना ठीक समझे, परिशांति कायम रखने के लिए उसे प्रतिभूओं सहित या रहित बंधपत्र निष्पादित करने के लिए आदेश क्यों न दे दिया जाए।

यहाँ यह भी जानना आवश्यक है कि इस धारा के अंतर्गत कार्यवाही किसी कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष तब ही की जा सकती है जब या तो वह स्थान जहां शांति बिगड़ी हो या बिगड़ने की आशंका है, वो स्थान उसकी स्थानीय अधिकारिता के अंदर आता हो |

परिवाद पत्र क्या है

आपको आज दंड प्रक्रिया संहिता  की धारा 107 के बारे में जानकारी हो गई होगी | इसमें  क्या अपराध बनता है, कैसे इस धारा को लागू किया जायेगा ?  इन सब के बारे में विस्तार से हमने उल्लेख किया है, यदि फिर भी इस धारा से सम्बन्धित या अन्य धाराओं से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कुछ भी शंका आपके मन में हो या अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप  कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने प्रश्न और सुझाव हमें भेज सकते है |

अग्रिम जमानत (Anticipatory bail) क्या है

यदि आप अपने सवाल का उत्तर प्राइवेट चाहते है तो आप अपना सवाल कांटेक्ट फॉर्म के माध्यम से पूछें |

1 thought on “सीआरपीसी की धारा 107 क्या है | Section 107 CRPC in Hindi”

Leave a Comment