सीआरपीसी की धारा 86 क्या है
दंड प्रक्रिया सहिता में “कुर्क संपत्ति की वापसी के लिए आवेदन नामंजूर करने वाले आदेश से अपील“ इसका प्रावधान सीआरपीसी (CrPC) की धारा 86 में किया गया है | यहाँ हम आपको ये बताने का प्रयास करेंगे कि दंड प्रक्रिया सहिता (CrPC) की धारा 86 के लिए किस तरह अप्लाई होगी | दंड प्रक्रिया सहिता यानि कि CrPC की धारा 86 क्या है ? इसके सभी पहलुओं के बारे में विस्तार से यहाँ समझने का प्रयास करेंगे | आशा है हमारी टीम द्वारा किया गया प्रयास आपको पसंद आ रहा होगा |
(CrPC Section 86) Dand Prakriya Sanhita Dhara 86 (कुर्क संपत्ति की वापसी के लिए आवेदन नामंजूर करने वाले आदेश से अपील)
इस पेज पर दंड प्रक्रिया सहिता की धारा 86 में “कुर्क संपत्ति की वापसी के लिए आवेदन नामंजूर करने वाले आदेश से अपील“ इसके बारे में क्या प्रावधान बताये गए हैं ? इनके बारे में पूर्ण रूप से इस धारा में चर्चा की गई है | साथ ही दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 86 कब नहीं लागू होगी ये भी बताया गया है ? इसको भी यहाँ जानेंगे, साथ ही इस पोर्टल www.nocriminals.org पर दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की अन्य महत्वपूर्ण धाराओं के बारे में विस्तार से बताया गया है आप उन आर्टिकल के माध्यम से अन्य धाराओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी ले सकते हैं |
CrPC (दंड प्रक्रिया संहिता की धारा ) की धारा 86 के अनुसार :-
कुर्क संपत्ति की वापसी के लिए आवेदन नामंजूर करने वाले आदेश से अपील
धारा 85 की उपधारा (3) में निर्दिष्ट कोई व्यक्ति, जो संपत्ति या उसके विक्रय के आगमों के परिदान के इनकार से व्यथित है, उस न्यायालय से अपील कर सकता है जिसमें प्रथम उल्लिखित न्यायालय के दंडादेशों से सामान्यता या अपीलें होती हैं।
According to Section. 86 – “ Appeal from order rejecting application for restoration of attached property ”–
Any person referred to in sub- section (3) of section 85, who is aggrieved by any refusal to deliver property or the proceeds of the sale thereof may appeal to the Court to which appeals ordinarily lie from the sentences of the first- mentioned Court. D.- Other rules regarding processes
आपको आज दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 86 “कुर्क संपत्ति की वापसी के लिए आवेदन नामंजूर करने वाले आदेश से अपील“ इसके बारे में जानकारी हो गई होगी | कैसे इस धारा को लागू किया जायेगा ? इन सब के बारे में विस्तार से हमने उल्लेख किया है, यदि फिर भी इस धारा से सम्बन्धित या अन्य धाराओं से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कुछ भी शंका आपके मन में हो या अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने प्रश्न और सुझाव हमें भेज सकते है |