सीआरपीसी की धारा 103 क्या है | Section 103 CRPC in Hindi


सीआरपीसी की धारा 103 क्या है

दंड प्रक्रिया सहिता में मजिस्ट्रेट अपनी उपस्थिति में तलाशी ली जाने का निदेश दे सकता हैइसका प्रावधान सीआरपीसी (CrPC) की धारा 103 में  किया गया है | यहाँ हम आपको ये बताने का प्रयास करेंगे कि दंड प्रक्रिया सहिता (CrPC) की धारा 103 के लिए किस तरह अप्लाई होगी | दंड प्रक्रिया सहिता यानि कि CrPC की धारा 103 क्या है ? इसके सभी पहलुओं के बारे में विस्तार से यहाँ समझने का प्रयास करेंगे | आशा है हमारी टीम द्वारा किया गया प्रयास आपको पसंद आ रहा होगा |

(CrPC Section 103) Dand Prakriya Sanhita Dhara 103 (मजिस्ट्रेट अपनी उपस्थिति में तलाशी ली जाने का निदेश दे सकता है)

इस पेज पर दंड प्रक्रिया सहिता की धारा 103 में “मजिस्ट्रेट अपनी उपस्थिति में तलाशी ली जाने का निदेश दे सकता हैइसके बारे में क्या प्रावधान बताये गए हैं ? इनके बारे में पूर्ण रूप से इस धारा में चर्चा की गई है | साथ ही दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 103 कब नहीं लागू होगी ये भी बताया गया है ? इसको भी यहाँ जानेंगे, साथ ही इस पोर्टल www.nocriminals.org पर दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की अन्य महत्वपूर्ण धाराओं के बारे में विस्तार से बताया गया है आप उन आर्टिकल के माध्यम से अन्य धाराओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी  ले सकते हैं |

सीआरपीसी की धारा 91 क्या है 



CrPC (दंड प्रक्रिया संहिता की धारा ) की धारा 103 के अनुसार :-

मजिस्ट्रेट अपनी उपस्थिति में तलाशी ली जाने का निदेश दे सकता है –

कोई मजिस्ट्रेट किसी स्थान की, जिसकी तलाशी के लिए वह तलाशी वारंट जारी करने के लिए सक्षम है, अपनी उपस्थिति में तलाशी ली जाने का निदेश दे सकता है।

According to Section. 103 – “ Magistrate May Direct Search in His Presence ”–

Any Magistrate may direct a search to be made in his presence of any place for the search of which he is competent to issue a search warrant.

सीआरपीसी की धारा 47 क्या है

आपको आज  दंड प्रक्रिया संहिता  की धारा 103 “मजिस्ट्रेट अपनी उपस्थिति में तलाशी ली जाने का निदेश दे सकता हैइसके  बारे में जानकारी हो गई होगी | कैसे इस धारा को लागू किया जायेगा ?  इन सब के बारे में विस्तार से हमने उल्लेख किया है, यदि फिर भी इस धारा से सम्बन्धित या अन्य धाराओं से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कुछ भी शंका आपके मन में हो या अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप  कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने प्रश्न और सुझाव हमें भेज सकते है |

सीआरपीसी की धारा 46 क्या है

यदि आप अपने सवाल का उत्तर प्राइवेट चाहते है तो आप अपना सवाल कांटेक्ट फॉर्म के माध्यम से पूछें |
Leave a Comment