सीआरपीसी की धारा 17 क्या है | Section 17 CRPC in Hindi


सीआरपीसी की धारा 17 क्या है

दंड प्रक्रिया सहिता में मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट और अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेटइसका प्रावधान सीआरपीसी (CrPC) की धारा 17 में  किया गया है | यहाँ हम आपको ये बताने का प्रयास करेंगे कि दंड प्रक्रिया सहिता (CrPC) की धारा 17 के लिए किस तरह अप्लाई होगी | दंड प्रक्रिया सहिता यानि कि CrPC की धारा 17 क्या है ? इसके सभी पहलुओं के बारे में विस्तार से यहाँ समझने का प्रयास करेंगे | आशा है हमारी टीम द्वारा किया गया प्रयास आपको पसंद आ रहा होगा |

(CrPC Section 17) Dand Prakriya Sanhita Dhara 17 (मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट और अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट)

इस पेज पर दंड प्रक्रिया सहिता की धारा 17 में “मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट और अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेटइसके बारे में क्या प्रावधान बताये गए हैं ? इनके बारे में पूर्ण रूप से इस धारा में चर्चा की गई है | साथ ही दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 17 कब नहीं लागू होगी ये भी बताया गया है ? इसको भी यहाँ जानेंगे, साथ ही इस पोर्टल www.nocriminals.org पर दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की अन्य महत्वपूर्ण धाराओं के बारे में विस्तार से बताया गया है आप उन आर्टिकल के माध्यम से अन्य धाराओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी  ले सकते हैं |

सीआरपीसी की धारा 10 क्या है



CrPC (दंड प्रक्रिया संहिता की धारा ) की धारा 17 के अनुसार :-

मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट और अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट

(1) उच्च न्यायालय अपनी स्थानीय अधिकारिता के भीतर प्रत्येक महानगर क्षेत्र के संबंध में एक महानगर मजिस्ट्रेट को ऐसे महानगर क्षेत्र का मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट नियुक्त करेगा।

(2) उच्च न्यायालय किसी महानगर मजिस्ट्रेट को अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर सकता है, और ऐसे मजिस्ट्रेट को, इस संहिता के अधीन या तत्समय प्रवृत्त किसी अन्य विधि के अधीन मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट की सब या कोई शक्तियां, जिनका उच्च न्यायालय निदेश दे, होंगी।

सीआरपीसी की धारा 9 क्या है

According to Section. 17 –  “ Chief Metropolitan Magistrates and Additional Chief Metropolitan Magistrates ”–

(1) The High Court shall, in relation to every metropolitan area within its local jurisdiction, appoint a Metropolitan Magistrate to be the Chief Metropolitan Magistrate for such metropolitan area.

(2) The High Court may appoint any Metropolitan Magistrate to be an Additional Chief Metropolitan Magistrate, and such Magistrate shall have all or any of the powers of a Chief Metropolitan Magistrate under this Code or under any other law for the time being in force as the High Court may direct.

सीआरपीसी की धारा 8 क्या है 

आपको आज  दंड प्रक्रिया संहिता  की धारा 17 “मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट और अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेटइसके  बारे में जानकारी हो गई होगी | कैसे इस धारा को लागू किया जायेगा ?  इन सब के बारे में विस्तार से हमने उल्लेख किया है, यदि फिर भी इस धारा से सम्बन्धित या अन्य धाराओं से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कुछ भी शंका आपके मन में हो या अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप  कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने प्रश्न और सुझाव हमें भेज सकते है |

सीआरपीसी की धारा 7 क्या है

यदि आप अपने सवाल का उत्तर प्राइवेट चाहते है तो आप अपना सवाल कांटेक्ट फॉर्म के माध्यम से पूछें |
Leave a Comment