सीआरपीसी की धारा 134 क्या है | Section 134 CRPC in Hindi


सीआरपीसी की धारा 134 क्या है

दंड प्रक्रिया सहिता में आदेश की तामील या अधिसूचनाइसका प्रावधान सीआरपीसी (CrPC) की धारा 134 में  किया गया है | यहाँ हम आपको ये बताने का प्रयास करेंगे कि दंड प्रक्रिया सहिता (CrPC) की धारा 134 के लिए किस तरह अप्लाई होगी | दंड प्रक्रिया सहिता यानि कि CrPC की धारा 134 क्या है ? इसके सभी पहलुओं के बारे में विस्तार से यहाँ समझने का प्रयास करेंगे | आशा है हमारी टीम द्वारा किया गया प्रयास आपको पसंद आ रहा होगा |

(CrPC Section 134) Dand Prakriya Sanhita Dhara 134 (आदेश की तामील या अधिसूचना)

इस पेज पर दंड प्रक्रिया सहिता की धारा 134 में “आदेश की तामील या अधिसूचनाइसके बारे में क्या प्रावधान बताये गए हैं ? इनके बारे में पूर्ण रूप से इस धारा में चर्चा की गई है | साथ ही दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 134 कब नहीं लागू होगी ये भी बताया गया है ? इसको भी यहाँ जानेंगे, साथ ही इस पोर्टल www.nocriminals.org पर दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की अन्य महत्वपूर्ण धाराओं के बारे में विस्तार से बताया गया है आप उन आर्टिकल के माध्यम से अन्य धाराओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी  ले सकते हैं |

सीआरपीसी की धारा 133 क्या है



CrPC (दंड प्रक्रिया संहिता की धारा ) की धारा 134 के अनुसार :-

आदेश की तामील या अधिसूचना-

(1) आदेश की तामील उस व्यक्ति पर, जिसके विरुद्ध वह किया गया है. यदि साध्य हो तो उस रीति से की जाएगी जो समन की तामील के लिए इसमें उपबंधित है।

(2) यदि ऐसे आदेश की तामील इस प्रकार नहीं की जा सकती है तो उसकी अधिसूचना ऐसी रीति से प्रकाशित उद्घोषणा द्वारा की जाएगी जैसी राज्य सरकार नियम द्वारा निदिष्ट करे और उसकी एक प्रति ऐसे स्थान या स्थानों पर चिपका दी जाएगी जो उस व्यक्ति को इत्तिला पहुंचाने के लिए सबसे अधिक उपयुक्त हैं।

सीआरपीसी की धारा 125 क्या है 

According to Section. 134 – “ Service or Notification of Order ”–

(1) The order shall, if practicable, be served on the person against whom it is made, in the manner herein provided for service of a summons.

(2) If such order cannot, be so served, it shall be notified by proclamation, published in such manner as the State Government may, by rules, direct, and a copy thereof shall be struck up at such place or places as may be fittest for conveying the Information to such person,

सीआरपीसी की धारा 107 क्या है

आपको आज  दंड प्रक्रिया संहिता  की धारा 134 “आदेश की तामील या अधिसूचनाइसके  बारे में जानकारी हो गई होगी | कैसे इस धारा को लागू किया जायेगा ?  इन सब के बारे में विस्तार से हमने उल्लेख किया है, यदि फिर भी इस धारा से सम्बन्धित या अन्य धाराओं से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कुछ भी शंका आपके मन में हो या अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप  कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने प्रश्न और सुझाव हमें भेज सकते है |

सीआरपीसी की धारा 91 क्या है 

यदि आप अपने सवाल का उत्तर प्राइवेट चाहते है तो आप अपना सवाल कांटेक्ट फॉर्म के माध्यम से पूछें |
Leave a Comment