ऑनलाइन एफआईआर (Online FIR) कैसे करे
वर्तमान समय इंटरनेट ने सब कुछ आसान बना दिया है, जिसके माध्यम से हम अपने अधिकांश कार्य घर बैठे बहुत ही आसानी से कर लेते है | इसी प्रकार अब हम FIR भी घर बैठे कर सकते है, इसके लिए हमें पुलिस स्टेशन जाने की आवश्यकता नही है| FIR दर्ज करवाने के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस अधिकारी आपको कॉल कर जानकारी प्राप्त करेंगे |
ऑनलाइन शिकायत करने के लिए आपको अपना ईमेल ID और फोन नंबर भी दर्ज करवाना अनिवार्य होता है, ताकि पुलिस अधिकारी आपसे आसानी से संपर्क स्थापित कर सके| ऑनलाइन दर्ज करवाने के लिए आप UP Cop App की सहायता लें सकते है या फिर अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी FIR दर्ज करवा सकते है | यदि आप भी ऑनलाइन एफआईआर कैसे दर्ज़ करे – UP Cop App Online FIR Registration इसके विषय में जानना चाहते है तो यहाँ पर पूरी जानकारी दी जा रही है |
जीरो एफआईआर (Zero FIR) क्या है
UP Cop App क्या है
यह एप्प उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों की सुरक्षा देने के लिए बनाया गया है | आप राज्य में कही भी इस एप्प के माध्यम से FIR यानि की अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है | इस एप के जरिये आप वाहन चोरी, वाहन लूट, सामान्य चोरी, नकबजनी, साइबर अपराध, बच्चो की गुमशुदगी, पर्स, बैग, मोबाइल चोरी छिनना आदि से सम्बंधित शिकायत दर्ज करवा सकते है |
Online FIR क्या है
ऑनलाइन एफआईआर किसी विशेष व्यक्ति के नाम दर्ज नहीं की जा सकती, यह सिर्फ अज्ञात लोगो के विरुद्ध ही दर्ज की जा सकती है | एफआईआरदर्ज करनें के पश्चात इस रिपोर्ट का प्रिंट निकाल कर किसी भी स्थान पर इसका प्रयोग किया जा सकता है|ऑनलाइन एफआईआर में आपआधार कार्ड, बैंक पासबुक,मोबाईल सिम , ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि की जानकारी दर्ज करा सकते है | जब कोई व्यक्ति FIR दर्ज करवाता है, तो वह भारतीय दंड संहिता (IPC) 1973 के तहत दर्ज की जाती है, जिसमे मामले की तहकीकात के आधार पर अपराधी को कोर्ट ले जाया जाता है, और उस पर मुकदमा चलाया जाता है|
चोरी हुआ या गुम हुए सामान की रिपोर्ट NCR मतलब Non Cognizable Report IPC की धारा 379 के अंतर्गत आती है| चोरी हुआ या गुम हुए सामान की रिपोर्ट को कोर्ट नही भेजा जाता और न ही इस पर कोई तहकीकात की जाती है। यह बस इस तरह है,कि आपका कोई समान गुम हुआ या चोरी हुआ और आपने पुलिस को बता दिया की हमारा यह समान चोरी हो गया है|
UP Cop App के माध्यम से एफआईआर
- इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा |
- अब सर्च आप्शन में जाकर UP Cop App लिखना होगा, अब इंस्टाल आप्शन पर क्लिक करना होगा |
अग्रिम जमानत (Anticipatory bail) क्या है
- इसके बाद अपनी शिकायत से सम्बंधित की समस्या के आप्शन का चयन करे |
- अब सबमिट आप्शन पर क्लिक कर दें, इस तरह आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी |
अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Online FIR दर्ज करनें की प्रक्रिया
1) ऑनलाइन एफआईआर रजिस्टर करने के लिए आपको http://164.100.181.132:41/ इस लिंक पर क्लिक करना होगा, आपके सामने वेबसाइट का पेज ओपन हो जायेगा जिस पर तीन विकल्प दिखाई देंगे |
- Existing User
- New User
- Authenticate Submited Report
2) नयी रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आपको New User पर क्लिक करना होगा, इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, यहाँ पर आपसे नाम, ईमेल और फ़ोन नंबर की जानकारी मांगी जाएगी, ध्यान रहे यहाँ पर दी गई जानकारी में आगे कोई भी परिवर्तन संभव नहीं है |
3) नाम, ईमेल और फ़ोन नंबर भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड भेजा जायेगा और वही कोड आपकी ईमेल पर भी भेजा जायेगा, इस कोड की आवश्यकता फाइनल सबमिट के समय होगी |
4) अब आपको Register पर क्लिक करना होगा, इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज आएगा, जिसमे आपका नाम, ईमेल और फ़ोन नंबर पहले से ही पड़ा होगा, इस पेज पर आपकी व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाएगी जैसे- पिता का नाम, पता, और घटना की विस्तृत जानकारी का एक कॉलम होगा जहां पर आपके साथ क्या हुआ उसकी पूरी जानकारी लिख सकते है, यहाँ पर केवल अंग्रेजी भाषा का ही प्रयोग करे, अन्य भाषा इसमें सपोर्ट नहीं करती है, सही से जानकारी देने के बाद आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दे |
5) अब आप के सामने नया पेज खुल जायेगा इसमें आप से उस वस्तु के बारे में पूरी जानकारी मांगी जाएगी, उदाहारण के रूप में यदि आपका मोबाइल खोया है, तो आपको उसका मोबाइल सिम नंबर, मोबाइल की कम्पनी का नाम एवं मॉडल नंबर, मोबाइल का ईएमआई नंबर और आप अपने मोबाइल का विवरण भी नीचे कॉलम में लिख सकते है, सही जानकारी भरने के बाद आप को नेक्स्ट पर क्लिक करना है |
6) Next पर क्लिक करते ही आप के सामने एक विंडो खुलेगी जिसमे आप से वेरिफिकेशन कोड पूछा जायेगा, आप अपने मोबाइल के एसएमएस से देख कर कोड डाल या फिर ईमेल से देख कर, कोड डालते ही आपकी रिपोर्ट सबमिट हो जाएगी और आपकी ईमेल पर इसकी प्रति तुरंत ही भेज दी जाएगी, जिसका आप प्रिंट निकाल कर कहीं भी प्रयोग कर सकते है, आपके मोबाइल नंबर पर सफलतापूर्वक रिपोर्ट का एसएमएस भी भेजा जायेगा | आप अपनी रिपोर्ट का प्रिंट Authenticate Submited Report जा कर भी प्राप्त कर सकते है |
दोस्तों आपको हमने यहाँ इस लेख के माध्यम से ऑनलाइन एफआईआर के विषय में जानकारी दी है | यदि फिर भी इस ऑनलाइन एफआईआर से सम्बन्धित कुछ भी शंका आपके मन में हो या इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप हमसे बेझिझक पूँछ सकते है |
Hello, mera e-FIR reference no. yh h -2020000533848. Meine yh FIR 29/07/2020 ko UPCOP app pr kia pr mein apni FIR view ni kr Pa rhi Hu. Please help kre ki mein kaise apna FIR dekho, FIR no. column me kya likhu last three ya four digit no. or kun si date dalu view FIR me. Please help but zaruri h
Step 1 : Visit the website of Uttar Pradesh Police https://uppolice.gov.in/
The home page of UP Police website will open with the following menu.
Step 2: Click on Citizen Services
A New Page will open with the following menu.
Step 3: Click on View FIR Link to open UP Police Complaint Status Website.
The following page will open
Step 4 : Enter Login Name, Password and Verification Code
Step 5: Click on Submit
Step 6: After login type your FIR details to display your FIR and take printout.
Sar mere saat dohka hua he peles help me