एमओयू क्या है | फुल फॉर्म | MoU Format Explained in Hindi


हमारे देश में अनेक राजनीतिक पार्टिया है, और चुनाव के समय अक्सर पार्टियों के बीच किसी न किसी बात को लेकर मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है | ऐसे में कुछ समझदार लोगों द्वारा दोनों पार्टियों के बीच समझौता कराया जाता है, ताकि चुनाव के दौरान होनें वाले नुकसान से बचा जा सके |

दो या दो से अधिक पक्षों के बीच होनें वाला समझौता एमओयू (MoU) के तहत किया जाता है | ऐसा नहीं है कि एमओयू को सिर्फ राजनीतिक पार्टियों के बीच समझौता करनें के लिए किया जाता है, बल्कि यह किन्ही दो या अधिक सरकारी या गैर सरकारी एजेंसी, कंपनी, स्वतंत्र इकाई अथवा व्यक्ति के बीच हो सकता है। एमओयू क्या है, फुल फॉर्म  के बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से जानकरी दे रहे है |



लीगल नोटिस क्या होता है

एमओयू का फुल फॉर्म (Meaning of MOU)

एमओयू (MOU) का फुल फॉर्म “मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग (Memorandum Of Understanding)” है | हिंदी में एमओयू का फुल फॉर्म ‘समझौता ज्ञापन’ है | मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग अर्थात एमओयू का अर्थ समझौता ज्ञापन है | एमओयू दो या दो से अधिक पक्षों के बीच एक कानूनी समझौता है | मुख्य रूप से यह कंपनियों द्वारा आधिकारिक भागीदारी स्थापित करने के लिए उपयोग किया जाता है।

MOU Full Form In EnglishMemorandum Of Understanding
एमओयू फुल फॉर्म इन हिंदीसमझौता ज्ञापन

प्रमुख कानूनी शब्दावली

एमओयू क्या है (What Is Memorandum Of Understanding-MOU)

दो या दो से अधिक पार्टियों के बीच हुए समझौते का दस्तावेज समझौता ज्ञापन अर्थात एमओयू कहलाता है | एमओयू दो पक्षों के बीच होनें वाले समझौते का लिखित दस्तावेज होता है, जिसमें कोई काम साथ मिलकर करने के लिए सहमति होती है, साथ ही इस पर सहमति देने वालों के हस्ताक्षर भी होते हैं | एमओयू आपसी सहमति से समान हित के लिए प्रयोग में लाया जाता है | इसका महत्व उस स्थिति में होता है जब कोई पक्ष किये गये वचनों के अनुसार कार्य नहीं कर रहा हो तो दूसरा पक्ष न्यायालय में जा सकता है |

क्या वकीलों को अपने कार्यों का विज्ञापन देने की अनुमति है 

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एमओयू के उदाहरण (Examples of MOUs at International Level)

  • 3 फ़रवरी 1973 को अमेरिका और क्यूबा के बीच विमान और वेसल्स तथा अन्य अपराधों के अपहरण पर एमओयू |
  • 26 मई 1972 को संयुक्त राज्य अमेरिका और विरोधी बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम्स की सीमा पर सोवियत समाजवादी गणराज्य संघ के बीच संधि से संबंधित समझौता ज्ञापन पर अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षर किए गए |
  • 15 अगस्त 2005 को ऐश शांति प्रक्रिया में इंडोनेशिया सरकार और जीएएम के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर ।
  • 2008 के जनवादी गणराज्य सिंगापुर और न्यूजीलैंड के बीच श्रम सहयोग पर समझौता ज्ञापन |
  • केमैन द्वीप और क्यूबा के बीच एमओयू, जिसके तहत केमैन इमिग्रेशन अधिकारियों को क्यूबा के शरणार्थियों को दो विकल्प देने होंगे, क्यूबा से वापस आना और वापस जाना, या बिना किसी सहायता के उनके रास्ते पर जारी रहना |
  • राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कार्यों का निर्धारण करने के लिए गैर सरकारी संगठनों और बांग्लादेशी सरकार द्वारा उपयोग किए गए एमओयू |

काला कोट ही क्यों पहनते हैं वकील    

एमओयू के अन्य फुल फॉर्म (Other full forms of MOU)

  • Minutes Of Use
  • Maximum Oxygen Uptake
  • Mountain Village, Alaska USA
  • Modun Resources Ltd
  • Minnesota Ornithologists Union
  • Midwife Obstetric Unit
  • Maharishi Open University
  • Mobile Observer Unit
  • Mobile Offshore Unit
  • Minimum Order Unit

सरकारी वकील क्या होता है

एमओयू से लाभ (Benefit from MOU)

हमारे देश में लगभग सभी बड़े-बड़े प्रोजेक्ट एमओयू अर्थात समझौते के तहत संचालित है | यदि सरकार किसी भी प्रोजेक्ट को चलानें के लिए प्राइवेट पार्टनर की सहायता लेती है, तो दोनों के बीच एमओयू होता है | उदाहरण के लिए जैसे- हमारे देश में अनेक ऐसी विद्युत परियोजनाएं जो प्राइवेट पार्टनर के साथ मिलकर संचालित की जा रही है |

ऐसे में दोनों के बीच कर्मचारियों द्वारा किये जानें वाले कार्य से लेकर उनकी सैलरी आदि सभी का लिखित विवरण एमओयू में अंकित होता है | एमओयू पर दोनों पक्षों के हस्ताक्षर इस बात को प्रमाणित करते है, कि इस पर लिखी गयी शर्ते दोनों पक्षों को मान्य है |

वकील (अधिवक्ता) कैसे बने

एमओयू (समझौता ज्ञापन) का प्रारूप (Format of MoU)

                                         समझौता ज्ञापन

समझोता ज्ञापन का यह दस्तावेज आज दिनाक xx/xx/xxxx को श्रीमती….., पुत्री श्री , निवासी …….. ।

श्री ……., पुत्र श्री……, निवासी …….. के मध्य करार किया गया व निष्पादित किया गया।

दस्तावेज में अब के बाद श्रीमती …..व उनकी तरफ से किसी भी प्रतिनिधि को पक्षकार संख्या- 1 व श्री…….. व उनके प्रतिनिधि को पक्षकार संख्या- 2के नाम द्वारा संबोधित किया जाएगा।

यह कि उपरोक्त दोनों पक्षकारों के मध्य विवाह दिनांक xx/xx/xxxxको हिन्दू रीती रिवाजों से ………………में हुआ। दोनों पक्षकार xxxx धर्म से ताल्लुक रखते हैं। विवाह के पश्चात दोनों पक्षकार पति पत्नी के रूप में…………….स्थित निवास पर xxxxxदिन रहे।

यह कि विवाह के परिणामस्वरूप दोनों पक्षकारों के कोई संतान नहीं है।

यह कि विवाह के पश्चात दोनों पक्षकारों के विचारों में विभेद होने के कारण दोनों के लिए विवाह चलाना मुश्किल हो गया। ………….. के अंतिम सप्ताह से दोनों पक्षकार अपने पैतृक निवासों पर रह रहे हैं व दोनों पक्षकारों के मध्य अब शादी निभाने की व पति पत्नी के रूप में रहने की कोई इच्छा शेष नहीं है।

भविष्य में दोनों पक्षकारों के पति पत्नी के रूप में रहने की कोई इच्छा व संवाभना नहीं है।

अत:दोनों पक्षकारों ने अब यह निर्णय ले लिया है कि विवाह को आपसी सहमती से विच्छेद कर दिया दिया जाए।यह निर्णय बिना किसी भय,दवाब व धोखे के व पूरे होशो हवास में स्वतंत्र रूप से लिया गया है। दोनों पक्षकारों के आपसी सहमती से विवाह विच्छेद सेनिर्णय की नियम व शर्तें निम्न हैं-

…………………(यहाँ जो भी शर्ते हो उन्हें लिखना है)………………………………..

यह समझौते का दस्तावेज आज दिनांक  xx/xx. /Xxxx को निम्न गवाहों की उपस्तिथि में संपादित किया गया।

(मेरी उपस्तिथि में हस्ताक्षरित किया गया व मोहर लगाकर कर दिया गया)

गवाह  पक्षकार संख्या-1

1.श्रीमती……………….

2.पक्षकार संख्या-2

श्री………………………..

3………………………..

4………………………..
              

भारतीय कानून की जानकारी

यदि आप अपने सवाल का उत्तर प्राइवेट चाहते है तो आप अपना सवाल कांटेक्ट फॉर्म के माध्यम से पूछें |
Leave a Comment