Notary (नोटरी) क्या होता है | नोटरी के नियम, अधिनियम के बारे में जानकारी


वर्तमान समय में हमारे कई ऐसे कार्य होते है, जिसमें नोटरी की आवश्यकता होती है, जैसे अपने घर का रेंट एग्रीमेंट बनवानें, आयु या नाम में संशोधन हेतु एफिडेविट बनवानें या मकान, दुकान या किसी और ज़मीन के कागज सत्यापित करवाने के लिए भी नोटरी की आवश्यकता होती है |

अब प्रश्न यह उठता है कि आखिर नोटरी क्या होता है ? तो आईये जानते है, कि Notary (नोटरी) क्या होता है, नोटरी के नियम, अधिनियम के बारे में पूरी जानकारी | इस पोर्टल के माध्यम से Notary (नोटरी) क्या होता है | नोटरी के नियम, अधिनियम के बारे में पूर्ण रूप से बात होगी | साथ ही इस पोर्टल www.nocriminals.org पर अन्य महत्वपूर्ण अधिनियम के बारे में विस्तार से बताया गया है आप उन आर्टिकल के माध्यम से अन्य अधिनियम के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

कारण बताओ (शो कॉज) नोटिस क्या है 



नोटरी क्या होता है (What Is Notary)

नोटरी एक ऐसा व्यक्ति होता है, जिसे केंद्र या राज्य सरकार द्वारा नोटरी एक्ट 1952 के तहत नियुक्त किया जाता है | और इनके पास कुछ विशिष्ट कार्यों और कुछ अन्य कानूनी औपचारिकताओं की भी पूर्ति करनें का अधिकार होता है | केंद्र सरकार द्वारा एक नोटरी की नियुक्ति देश के किसी भी स्थान पर कर सकती है, जबकि राज्य सरकार अपनें राज्य में किसी भी जगह नोटरी को नियुक्त कर सकती है |

नोटरी के कार्य (Notary Work)

  • नोटरी के कार्यों के अंतर्गत किसी भी प्रकार के दस्तावेज को सत्यापित करना,प्रमाणित करना होता है | इनमें ऐसे दस्तावेज भी शामिल है, जिनमें कुछ संशोधन किया गया हो, निरस्त किया गया हो, ट्रान्सफर किया गया हो आदि |
  • दस्तावेजो को सत्यापित करनें का मतलब यह है, कि नोटरी द्वारा उस दस्तावेज को सबूतों और तथ्यों के आधार पर जांच कि गयी है | जबकि प्रमाणित करने का मतलब यह है कि किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करनें वाले व्यक्ति नें नोटरी के समक्ष ही हस्ताक्षर किया है, जिसकी वह पुष्टि करता है |
  • नोटरी के कार्यों के अंतर्गत शपथ पत्र, हलफनामा बनाना आदि |
  • किसी भी डाक्यूमेंट्स की भाषा को दूसरी भाषा में संशोधित कर उसे वेरीफाई करना |
  • किसी भी आपराधिक मुकदमें के लिए न्यायालय के निर्देशानुसार सबूत रिकॉर्ड करने हेतु कार्य करना |
  • आवश्यकता पड़ने पर मध्यस्थता के रूप में कार्य किसी करना |

लोन एग्रीमेंट क्या होता है 

नोटरी का शुल्क (Notary Charges)

  • 10 हजार रुपये तक के दस्तावेजों पर शुल्क -35 रुपये
  • 10 हजार से 25 हजार रुपये तक के दस्तावेजों पर शुल्क -75 रुपये
  • 25 हजारसे 50 हजाररुपये तक के दस्तावेजों पर शुल्क -110 रुपये
  • 50 हजारसे अधिक के दस्तावेजों पर शुल्क -150 रुपये

भारत में नोटरी के लिए पात्रता मापदंड (Notary Eligibility Requirements in India)

नोटरी बनने के लिए कुछ आधारभूत पात्रता मापदंड को पूरा करना आवश्यक है, जो इस प्रकार है-

  • नोटरी बनने के लिए आवेदक कि आयु कम से कम 18 साल का होना आवश्यक है |
  • नोटरी बननें हेतु आप उसी राज्य में आवेदन कर सकते हैं जिस राज्य में आप निवास करते हो |
  • नोटरी सेवा में शामिल करनें के लिए सबसे अहम् शर्त यह होती है, कि आपके ऊपर किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी या फिर कानूनी दोष ना हो |
  • नोटरी बनने से पहले आपके अतीत को भी खंगाल कर देखा जाता है कि आपको किसी नोटरी कमीशन द्वारा कोई रद्द किए जाने का सर्टिफिकेट ना मिला हो |

नोट – प्रत्येक राज्य में नोटरी बनने के दिशा-निर्देश अलग-अलग हो सकते हैं, जिनको जानने के बाद ही आप आवेदन करे |

पार्टनरशिप डीड क्या है

नोटरी अधिनियम1952 से सम्बंधित जानकारी (Information related to Notary Act 1952)

नोटरी अधिनियम 1952 में 16 सेक्शन है, जो इस प्रकार है-

धारा (Section) 1- लघु शीर्षक, सीमा और प्रारंभ 

नोटरी अधिनियम 1952 में धारा 1 के अंतर्गत, यह भारत के सभी राज्यों में है तथा केंद्र सरकार सरकारी राजपत्र में अधिसूचना द्वारा नियुक्त कर सकती है |

धारा (Section) 2- परिभाषाएं

धारा 2(D) के अनुसार, नोटरी का मतलब इस अधिनियम के तहत नियुक्त व्यक्ति से है |

धारा (Section) 3- नोटरी नियुक्त करनें कि शक्ति

इस सेक्शन के अंतर्गत केंद्र सरकार भारत के पूरे हिस्से के लिए नोटरी और कानूनी व्यक्तियों के रूप में हो सकती है, जिनके पास कानूनी योग्यता हो |

बिक्री विलेख पंजीकरण      

धारा (Section) 4- रजिस्टर्स

  1. धारा 4 रजिस्टर्स से सम्बंधित है, इस धारा के अंतर्गत प्रत्येक रजिस्टर में नोटरी के बारें में विवरण शामिल होंगे जिसका नाम उसमें दर्ज किया गया है अर्थात,
  2. उसका पूरा नाम, जन्मतिथि, आवासी और व्यवसायी पता,
  3. जिस तारीख में उसका नाम रजिस्टर में दर्ज किया गया है,
  4. उसकी योग्यता,
  5. कोई अन्य विवरण जो निर्धारित किया जा सकता है |

धारा (Section) 5- रजिस्टर में नामों कि प्रविष्टि अभ्यास के प्रमाण पत्र जारी या नवीनीकरण

इसमें नोटरी कि नियुक्ति करनें वाली सरकार, आवेदन कि प्राप्ति और निर्धारित शुल्क पर, एक समय में 5 वर्ष तक कि अवधि के लिए किसी भी नोटरी के अभ्यास प्रमाण पत्र को नवीनीकृत कर सकती है |

Rental Agreement Format in Hindi   

धारा (Section) 6- नोटरी की सूचियों का वार्षिक प्रकाशन

केंद्र सरकार और प्रत्येक राज्य सरकार प्रत्येक वर्ष जनवरी माह के दौरान सरकारी राजपत्र में उस सरकार द्वारा नियुक्त नोटरी कि एक सूची और उस वर्ष कि शुरुआत के अभ्यास में उसके साथ सम्बंधित विवरण के साथ प्रकाशित करना निर्धारित होगा |

धारा (Section) 7- नोटरी कि मुहर

यह सेक्शन नोटरी कि मुहर से सम्बंधित है |

धारा (Section) 8- नोटरी के कार्य

1. एक नोटरी अपनें कार्याला के आधार पर कोई भी कार्य कर सकता है अर्थात,

1(A). किस भी उपकरण के निष्पादन को सत्यापित, प्रमाणित करे |

1(B).स्वीकृति या भुगतान के लिए किसी भी प्रोमिसरी नोट, हुंडी या बिल ऑफ़ एक्सचेंज स्वीकार करे |

1(C). Negotiable Instrument Act के अनुसार प्रोमिसरी नोट, हुंडी या बिल ऑफ़ एक्सचेंज स्वीकार करे |

1(D). किसी भी व्यक्ति से शपथ या हलफनामा लेना |

1(E). उत्तरदायित्व बांड, चार्टर पार्टियाँ और अन्य व्यापारिक दस्तावेज तैयार करना |

1(F). भारत के बाहर किसी भी देश या स्थान पर प्रभाव डालनें के इरादे से किसी भी उपकरण को तैयार, प्रमाणीकृत करे जहाँ इस तरह के कार्य को संचालित करनें का हकदार है |

1(G). किस भी दस्तावेज को किसी भी भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद कर उसका सत्यापन करना |

2.उपधारा(1)- इसमें निर्दिष्ट कोई भी कार्य एक नोटरी अधिनियम माना जायेगा, जब उसे नोटरी द्वारा उसके हस्ताक्षर और अधिकारिक मुहर के तहत किया जाता है |

एमओयू क्या है

धारा (Section) 9-प्रमाणपत्र के बिना अभ्यास

इस खंड में प्रावधानों के अधीन कोई भी व्यक्ति नोटरी के रूप में अभ्यास नहीं करेगा जब तक कि वह धारा 5 के तहत जारी किये गये अभ्यास का प्रमाण पत्र न रखे |

धारा (Section) 10- रजिस्टर से नामों का हटाया जाना

किस भी नोटरी को नियुक्त करनें वाली सरकार धारा 4 के तहत नोटरी के नाम से बनाये गये रजिस्टर से हटा सकती है यदि वह,

(A). उस प्रभाव का अनुरोध करता है या,

(B). उसके द्वारा भुगतान किये जानें वाले किस भी निर्धारित शुल्क का भुगतान नहीं किया गया है, या

(C). दिवालिया है, या

(D). सरकार कि रे में इस तरह के पेशेवर या अन्य दुर्व्यवहार के दोषी होनें के पर पाया गया है या,

(E). नैतिक अशांति से जुड़े किसी अपराध के लिए किसी भी अदालत द्वारा दोषी ठहराया जाता है, या

(F).  अभ्यास का अपना प्रमाणपत्र नवीनीकृत नहीं करता है |

लीगल नोटिस क्या होता है

धारा (Section) 11- अन्य कानूनों में नोटरी के संदर्भो का निर्माण

किसी अन्य कानून में किस नोटरी पब्लिक का कोई भी सन्दर्भ इस अधिनियम के तहत अभ्यास करनें का हकदार नोटरी के सन्दर्भ में समझा जायेगा |

धारा (Section) 12-झूठी रूप से एक नोटरी, आदि के प्रतिनिधित्व के लिए जुर्माना कोई भी व्यक्ति हो जो-

(A). जो झूठा प्रतिनिधित्व करता है कि वह इस तरह कि नियुक्ति किये बिना नोटरी है, या

(B).नोटरी के रूप में प्रथाओं या धारा 9 के उल्लंघन में कोई भी नोटरी अधिनियम, एक अवधि के लिए कारावास के साथ दंडनीय होगा जो 7 वर्ष तक बढाया जा सकता है |

प्रमुख कानूनी शब्दावली

धारा (Section) 13-अपराधों का संज्ञान

प्रेसीडेंसी मजिस्ट्रेट या प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट के आलावा कोई भी मजिस्ट्रेट इस अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध का प्रयास नहीं कर सकता है|

धारा (Section) 14- विदेशी नोटरियों द्वारा किये गये नोटरी कृत्यों कि मान्यता के लिए पारस्परिक व्यवस्था

यदि केंद्र सरकार संतुष्ट है कि वह भारत के बाहर किसी भी देश या कानून भारत के अन्दर नोटरी द्वारा किये गये कृत्यों का उस देश या स्थान के किसी भी सीमित उद्देश्यों के लिए मान्यता प्राप्त है, तो केंद्र सरकार अधिसूचना द्वारा घोषणा करते है, कि इस तरह देश या स्थान के अन्दर नोटरी द्वारा कानूनी रूप से किये गये नोटरी कृत्यों को सभी उद्देशोयं के लिए भारत में मान्यता दी जाएगी |

क्या वकीलों को अपने कार्यों का विज्ञापन देने की अनुमति है 

धारा (Section) 15-नियम बनानें कि शक्ति

1.इसमें केंद्र सरकार सरकारी राजपत्र में अधिसूचना द्वारा इस अधिनियम के प्रयोजनों को पूरा करने के लिए नियम बना सकती है |

(A). एक नोटरी, फार्म और तरीके कि योग्यता जिसमें नोटरी के रूप में नियुक्ति के लिए आवेदन किये जा सकते है औए ऐसे अनुप्रयोगों का निपटन किया जा सकता है |

(B). नोटरी के रूप में नियुक्ति के लिए देय शुल्क और अभ्यास के प्रमाण पत्र के नवीनीकरण, अभ्यास के क्षेत्र में वृद्धि और छूट या पूरी तरह से, मामलो के निर्दिष्ट वर्गों में ऐसी फीस से,

(C). किस भी नोटरी अधिनियम के लिए नोटरी देय शुल्क,

(D). रजिस्टरों का रूप और उसमें प्रदेश का विवरण,

(E). एक नोटरी कि मुहर के रूप और डिज़ाइन,

(F). धारा 8 में उल्लखित कार्यों के आलावा नोटरी जो कर सकता है और जिस तरीके से नोटरी नोटरी अपने कार्यों को कर सकता है |

काला कोट ही क्यों पहनते हैं वकील

मित्रों उपरोक्त वर्णन से आपको आज Notary (नोटरी) क्या होता है | नोटरी के नियम, अधिनियम के बारे में जानकारी हो गई होगी | कैसे इसको लागू किया जायेगा ?  इन सब के बारे में विस्तार से हमने उल्लेख किया है, यदि फिर भी इससे सम्बन्धित या अन्य अधिनियम से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कुछ भी शंका आपके मन में हो या अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप  हमें  कमेंट  बॉक्स  के  माध्यम  से अपने प्रश्न और सुझाव हमें भेज सकते है | इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें |

वकील (अधिवक्ता) कैसे बने   

यदि आप अपने सवाल का उत्तर प्राइवेट चाहते है तो आप अपना सवाल कांटेक्ट फॉर्म के माध्यम से पूछें |

1 thought on “Notary (नोटरी) क्या होता है | नोटरी के नियम, अधिनियम के बारे में जानकारी”

Leave a Comment