उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कैसे करें


भारत सरकार द्वारा देश के हर तबके के लोगों को लाभ पहुचाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की योजनायें चलायी जा रही है, जिसक लाभ प्रत्यक्ष रूप से लोगो को मिल रहा है | इसी क्रम में सरकार नें उद्योगों की ओर अपना ध्यान आकर्षित करते हुए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये है | चूँकि देश की प्रगति में उद्योग जगत का अहम् योगदान है और देश के विकास के लिए धन का एक बड़ा हिस्सा इसी से प्राप्त होता है |

जिसके कारण उद्योगों को सुविधा और उनके विस्तार के लिए सरकार द्वारा उद्योग आधार योजना की शुरुआत की गयी है, जिसे आधार उद्योग लोन के नाम से भी जाना जाता है | इस स्कीम के माध्यम से आप लघु या किसी भी स्तर के उद्योगों का उद्योग आधार पंजीकरण करा कर अनेक प्रकार के लाभ प्राप्त कर सकते है | Udhyog Aadhaar MSME Online Registration कराने में क्या क्या डॉक्यूमेंट जरूरी होगा और उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कराने में कितना खर्चा आएगा, इसके बारें में आपको यहाँ पूरी जानकरी दे रहे है |

✅  प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का रजिस्ट्रेशन



इस पोर्टल के माध्यम से यहाँ उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कैसे करें | Udhyog Aadhaar MSME Online Registration के बारे में पूर्ण रूप से बात होगी | साथ ही इस पोर्टल www.nocriminals.org पर अन्य कंपनी रजिस्ट्रेशन के बारे में विस्तार से बताया गया है आप उन आर्टिकल के माध्यम से अन्य रजिस्ट्रेशन के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

✅ भूमि अधिग्रहण अधिनियम क्या है

उद्योग आधार क्या है (What is Udyog Aadhaar)

उद्योग आधार भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (Ministry of Micro Small & Medium Enterprises-MSME) द्वारा जारी किया जानें वाला 12 अंको की पंजीकरण संख्या है| दरअसल देश में किसी भी प्रकार के व्यवसाय को सुचारू रूप से चलाने के लिए उसका रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है | अभी तक व्यवसायियों को अपनें उद्योगों का पंजीकरण कराने के लिए एक लम्बी कागजी कार्यवाही से गुजरना पड़ता था, जिसमे काफी समय भी लग जाता था | ऐसे में बहुत से लोग इस कागजी कार्यवाही को बीच में हो छोड़ देते थे |

इस प्रकार की समस्याओं को देखते हुए सरकार नें उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्योग आधार योजना की शुरुआत की है | इसके साथ ही सरकार नें पंजीकरण प्रक्रिया को काफी सरल कर दिया है | यदि आप किसी भी तरह का उद्योग स्थापित या अपने उद्योग का विस्तार करना चाहते है, तो रजिस्ट्रेशन के उपरांत आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है| आपको बता दें, कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र के लिए सरकार द्वारा 3 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की गयी है |

✅ न्यायिक समीक्षा (पुनरावलोकन) क्या है

उद्योग आधार का उद्देश्य (Udyog Aadhaar Purpose)

हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग है, जो अपना स्वयं का उद्योग स्थापित करना चाहते है, परन्तु आर्थिक रूप से सक्षम न होनें के कारण वह अपना व्यवसाय शुरू करने में असमर्थ है | सरकार नें लोगो की इस समस्या को देखते हुए व्यापार की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सुगम बनाने के साथ ही इसे ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करनें की सुविधा शुरू की है | जिसके माध्यम से लोग अब अपनें व्यवसाय के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है | दरअसल सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाना है |

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के अंतर्गत प्रत्येक कंपनी के लिए एक यूनिक नंबर जेनरेट किया जाता है और साथ ही उन्हें उनके पंजीकरण के प्रमाण के रूप में एक मान्यता प्रमाणपत्र दिया जाता है | इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य भारत में मौजूद सभी कंपनियों को माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज श्रेणी का अधिकतम लाभ प्रदान करना और उद्योग आधार के माध्यम से पंजीकृत करना है |

✅ पॉक्सो एक्ट क्या है

उद्योग आधार पंजीकरण से लाभ (Udyog Aadhaar Registration Benefits)

  • एक्साइज की छूट (Excise Discount)
  • बिजली के बिलों में छूट (Electricity Bills Discount)
  • प्रत्यक्ष कर कानूनों के अंतर्गत छूट प्रदान की जाएगी (Exemption Under Direct Tax Laws)
  • शुल्क में कमी के पेटेंट और ट्रेडमार्क (Fee Reduction Patents & Trademarks)
  • क्रेडिट गारंटी योजना का लाभ (Credit Guarantee Scheme)
  • सरकारी निविदाओं के लिए आवेदन करने पर छूट (Discount on Government Tenders)
  • विदेशी व्यापार हेतु  वित्तीय सहायता (Financial Assistance for Foreign Trade)
  • सरकारी योजना के लाभ जिनमें बिना गारंटी के ऋण, ऋण पर कम ब्याज दर और आसान ऋण शामिल होंगे (Loan Without Guarantee)

✅ Copyright Act क्या हैं

उद्योग आधार पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज (Udyog Aadhaar Registration Documents)

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • एंटरप्राइज़ दस्तावेज़ (Enterprise Document)
  • बैंक पासबुक (Bank Passbok)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो (Passport Size Photo)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)

✅ CPC Bare Act in Hindi 

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कैसे करें (How To Register For Udyog Aadhar)

  • उद्योग आधार पर रजिस्ट्रेशन के लिए आपको एमएसएमई की ऑफिशियल वेबसाइट https://udyamregistration.gov.in पर जाये|
  • अब आप होम पेज पर Registration Here ने नीचे For New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME or those with EM-II के विकल्प पर क्लिक करे ।

✅ कोर्ट मैरिज कैसे करे (प्रक्रिया)

  • आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको उदयमी का आधार नंबर और नाम लिखने के बाद Validate & Generate OTP पर क्लिक करना है |
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज करनें के बाद Validate के विकल्प पर क्लिक करे|
  • अब आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपकी श्रेणी, लिंग और अन्य संबंधित विवरण अंकित करने के पश्चात आवेदन पत्र जमा करें |

अब आप ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन का प्रिंट आउट निकाल सकते है, जो भविष्य में काम आयेगा |

✅ Child Adoption Process in Hindi

UAM में पंजीकृत उद्योगों के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे (Registration for Industries Registered In UAM)

  • होम पेज पर For those already having registration as EM-II or UAM  पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी, जिसमें Udyog Aadhaar Number/ उद्योग आधार संख्या तथा OTP Option पर क्लिक करने के बाद Validiate & Generate OTP पर क्लिक करे |

✅ भारतीय संविधान सभा का गठन

  • अब आपके सामने  EM-II or UAM में पंजीकृत उद्योगों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • इस फॉर्म में आपको Udyog Aadhaar Number और OTP तथा फार्म में पूछी गयी सभी जानकारी अंकित कर Submit पर क्लिक करे |
  • इस प्रकार आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |

इस तरह से आप आसानी से उद्योग आधार के लिए रजिस्ट्रेशन आसानी से कर पाएंगे |

✅ संघ सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची

उपरोक्त वर्णन से आपको आज उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कैसे करें | Udhyog Aadhaar MSME Online Registration in Hind इसके बारे में जानकारी हो गई होगी |उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन | Udhyog Aadhaar MSME Online Registration के बारे में विस्तार से हमने उल्लेख किया है, यदि फिर भी इससे सम्बन्धित या अन्य किसी भी प्रकार की कुछ भी शंका आपके मन में हो या अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप  हमें  कमेंट  बॉक्स  के  माध्यम  से अपने प्रश्न और सुझाव हमें भेज सकते है | इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें |

✅ वारिस प्रमाण पत्र क्या है

यदि आप अपने सवाल का उत्तर प्राइवेट चाहते है तो आप अपना सवाल कांटेक्ट फॉर्म के माध्यम से पूछें |
Leave a Comment